ETV Bharat / state

पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप - kidnapping of woman in meerut

मेरठ में तारीख पर जा रही महिला के अगवा करने का मामला सामने आया है. दरअसल महिला के पिता का आरोप है कि जब वह अपनी विवाहिता बेटी के साथ तारीख पर जा रहे थे तो कुछ हथियार बन्द नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर जबरन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया.

etv bharat
हस्तिनापुर थाना
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:53 PM IST

मेरठः जिले में तारीख पर जा रही महिला को अगवा करने का मामला सामने आया है. महिला के पिता ने बुधवार को पुलिस से गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पिता का आरोप है कि जब वह अपनी विवाहिता बेटी के साथ तारीख पर जा रहे थे, तभी कुछ हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर जबरन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया.

विवाहिता के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि वह बेटी शरणवीर कौर, पुत्र गुरबचन सिंह और मां बलविंदर कौर के साथ मुकदमे की तारीख पर जा रहे थे. वह लोग चेतावाला गांव से पहले जंगल के पास सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया. स्कार्पियो से 4-5 नकाबपोश उतरे और विवाहिता की गाड़ी का गेट खोलते हुए उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया. इसके बाद तमंचे के बल पर विवाहिता को अगवा कर कार में जंगल की तरफ ले गए. इतना ही नहीं उन्होंने मारपीट भी की साथ ही गाड़ी में तोड़फोड़ भी की.

शादीशुदा महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के पति ने ही उनकी लड़की को अगवा किया है. सतनाम सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके दामाद पर दहेज का मुकदमा चल रहा है. बेटी उसके साथ रहना नहीं चाहती, लेकिन वह उन्हें लगातार डराने, धमकाने के लिए ये सब कर रहा है. उन्होंने कहा कि उसने ही उनकी बेटी को अगवा किया है. वहीं इस मामले को पुलिस बेहद ही गंभीरता से ले रही है. अपहृत विवाहिता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने करीब 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था. अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन वह शादी ज्यादा दिन तक न चल सकी. पति से उसका विवाद चल रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

फिलहाल बता दें कि अगवा हुई शरणवीर कौर ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया हुआ है, जो कि कोर्ट में चल रहा है. इसी की सुनवाई के लिए बुधवार को वो माता, पिता के साथ कोर्ट जा रही थी. पीड़िता के पिता ने तुरंत पुलिस और अपने जानने वालों को घटना की सूचना दी है. मौके पर पहुंची हस्तिनापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के पिता की तरफ से उसके पति समेत कुछ अन्य के खिलाफ अगवा करने की तहरीर हस्तिनापुर थाने में दी गई है. इस बारे में हस्तिनापुर थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि तहरीर उन्हें प्राप्त हुई है, उसी के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.

मेरठः जिले में तारीख पर जा रही महिला को अगवा करने का मामला सामने आया है. महिला के पिता ने बुधवार को पुलिस से गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पिता का आरोप है कि जब वह अपनी विवाहिता बेटी के साथ तारीख पर जा रहे थे, तभी कुछ हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर जबरन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया.

विवाहिता के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि वह बेटी शरणवीर कौर, पुत्र गुरबचन सिंह और मां बलविंदर कौर के साथ मुकदमे की तारीख पर जा रहे थे. वह लोग चेतावाला गांव से पहले जंगल के पास सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया. स्कार्पियो से 4-5 नकाबपोश उतरे और विवाहिता की गाड़ी का गेट खोलते हुए उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया. इसके बाद तमंचे के बल पर विवाहिता को अगवा कर कार में जंगल की तरफ ले गए. इतना ही नहीं उन्होंने मारपीट भी की साथ ही गाड़ी में तोड़फोड़ भी की.

शादीशुदा महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के पति ने ही उनकी लड़की को अगवा किया है. सतनाम सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके दामाद पर दहेज का मुकदमा चल रहा है. बेटी उसके साथ रहना नहीं चाहती, लेकिन वह उन्हें लगातार डराने, धमकाने के लिए ये सब कर रहा है. उन्होंने कहा कि उसने ही उनकी बेटी को अगवा किया है. वहीं इस मामले को पुलिस बेहद ही गंभीरता से ले रही है. अपहृत विवाहिता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने करीब 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था. अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन वह शादी ज्यादा दिन तक न चल सकी. पति से उसका विवाद चल रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

फिलहाल बता दें कि अगवा हुई शरणवीर कौर ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया हुआ है, जो कि कोर्ट में चल रहा है. इसी की सुनवाई के लिए बुधवार को वो माता, पिता के साथ कोर्ट जा रही थी. पीड़िता के पिता ने तुरंत पुलिस और अपने जानने वालों को घटना की सूचना दी है. मौके पर पहुंची हस्तिनापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के पिता की तरफ से उसके पति समेत कुछ अन्य के खिलाफ अगवा करने की तहरीर हस्तिनापुर थाने में दी गई है. इस बारे में हस्तिनापुर थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि तहरीर उन्हें प्राप्त हुई है, उसी के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.