मेरठ: इन दिनों पश्चमी उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार की देर रात मुठभेड़ में थाना किठौर पुलिस ने शातिर गोकश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ शातिर गोकश पुलिस की गोली लगने घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में देर रात तक कांबिंग की गई. लेकिन फरार अभियुक्तों का कोई सुराग नहीं लगा. पकड़े गए अभियुक्त के पास से देसी तंमचा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
जानिए पूरा मामला
शनिवार की देर रात थाना किठौर प्रभारी पुलिस बल के साथ कायस्थबडढा पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया जिसके बाद तीनों भागने लगे. पुलिस ने संदिग्ध मानकर उनका पीछा किया, जिसपर बाइक सवार अभियुक्त पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए कायस्थबडढा से खन्द्रावली की तरफ भागने लगे. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग के बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस की गोली से शातिर गोकश मोनीन कुरैशी पुत्र रमज़ान कुरेशी घायल हो गया, जबकि उसके दोनों साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक लेकर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने घायल गोकश मोमीन कुरैशी को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया. वहीं फरार बदमाशों की तलाश में रात को ही कई घंटों तक कांबिंग की, लेकिन अंधेरे की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया.