ETV Bharat / state

Meerut News : पुलिस कस्टडी से बदमाश फरार, ऐसे दिया चकमा - gangsters in meerut

मेरठ में पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है. अब इस मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.

etv bharat
बदमाश अभिषेक
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 2:08 PM IST

मेरठः मेरठ पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करके अपनी पीठ थपथपा रही थी वह बदमाश जेल तक पहुंचा ही नहीं. बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने बुधवार को इनामी बदमाश अभिषेक पुत्र गिरीश निवासी भगवतपुरा, थाना ब्रहमपुरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक अभिषेक गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था. गुरुवार को सिविल लाइन थाने के दो सिपाही अभिषेक ठाकुर को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे, जहां से वह वॉशरूम का बहना बनाकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

बदमाश के फरार होने से बौखलाए पुलिसकर्मियों ने घंटों वहां खोजबीन भी की, लेकिन उसका कहीं आता पता नहीं चला. इसके बाद मेडिकल के लिए लेकर गए सिपाहियों ने संबंधित थाने के इंचार्ज को इसकी सूचना दी. इतना ही नहीं तब से आज तक भी पुलिस उसे खोजने में लगी है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. सूचना के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी भी दल बल के साथ पहले जिला अस्पताल में उसे खोजते रहे. अस्पताल और उसके बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाल लिए हैं. जिला अस्पताल के सीसीटीवी से लेकर हर मरीज, तीमारदार से पुलिस पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस के अफसरों को इसकी जानकारी देरी से दी गई, जिस बात से अधिकारियों में नाराजगी है. संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल फरार गैंगस्टर के आरोपी बदमाश को खोजने को सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिला अस्पताल में ड्यूटी में गए एक सिपाही और एक होमगार्ड कर्मी के खिलाफ लापरवाही करने के जुर्म में दिल्ली गेट थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी से तक चुप्पी साधे हैं. पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हुए बदमाश की खोजबीन जारी है.

पढ़ेंः Basti Crime News: एटीएम काटकर कर 20 लाख चोरी वाले 3 शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मेरठः मेरठ पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करके अपनी पीठ थपथपा रही थी वह बदमाश जेल तक पहुंचा ही नहीं. बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने बुधवार को इनामी बदमाश अभिषेक पुत्र गिरीश निवासी भगवतपुरा, थाना ब्रहमपुरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक अभिषेक गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था. गुरुवार को सिविल लाइन थाने के दो सिपाही अभिषेक ठाकुर को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे, जहां से वह वॉशरूम का बहना बनाकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

बदमाश के फरार होने से बौखलाए पुलिसकर्मियों ने घंटों वहां खोजबीन भी की, लेकिन उसका कहीं आता पता नहीं चला. इसके बाद मेडिकल के लिए लेकर गए सिपाहियों ने संबंधित थाने के इंचार्ज को इसकी सूचना दी. इतना ही नहीं तब से आज तक भी पुलिस उसे खोजने में लगी है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. सूचना के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी भी दल बल के साथ पहले जिला अस्पताल में उसे खोजते रहे. अस्पताल और उसके बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाल लिए हैं. जिला अस्पताल के सीसीटीवी से लेकर हर मरीज, तीमारदार से पुलिस पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस के अफसरों को इसकी जानकारी देरी से दी गई, जिस बात से अधिकारियों में नाराजगी है. संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल फरार गैंगस्टर के आरोपी बदमाश को खोजने को सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिला अस्पताल में ड्यूटी में गए एक सिपाही और एक होमगार्ड कर्मी के खिलाफ लापरवाही करने के जुर्म में दिल्ली गेट थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी से तक चुप्पी साधे हैं. पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हुए बदमाश की खोजबीन जारी है.

पढ़ेंः Basti Crime News: एटीएम काटकर कर 20 लाख चोरी वाले 3 शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.