मेरठ: हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते रविवार को विशु नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नामजद 2 आरोपियों की शनिवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव पलड़ा में बीते दिनों विशु नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामला 2 संप्रदायों का होने की वजह से गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, शुक्रवार की देर रात पुलिस ने नामजद आरोपियों में से शाहनवीज और कैफ को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के रमेशपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शाहनवीज की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने के लिए सैदपुर पुलिया पर ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर अभियुक्त शाहनवीज ने आरक्षी सोनू की पिस्टल छीनकर फायर कर भागने लगा. पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी शाहनवीज गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरोपी को इलाज के लिए मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि विशु हत्याकांड में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. शनिवार की देर रात पुलिस ने 2 आरोपियों शाहनवीज और कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आरक्षी अनूप की पिस्टल छीनकर फायर कर भाग रहे आरोपी शाहनवीज के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लग गई. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- वाराणसी में 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार