मेरठ: एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के दावे कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं बल्कि देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को समाजवादी पार्टी की युवा इकाई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सपा युवा जिला अध्यक्ष की अगुवाई में सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर थाली बजाकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया. सपा के युवा नेताओं का कहना है कि जब थाली बजाने से कोरोना भाग सकता है, तो उनके थाली बजाने से सरकार भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने परिजनों को पीटा
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के साथ खाने-पीने और रोजमर्रा की जरूरत के सामान लगातार महंगे होते जा रहे हैं. मंहगाई लगातार आसमान छू रही है. युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं. जो थोड़ी बहुत कसर रह गई थी, वो कोरोना वायरस ने पूरी कर दी है. कोरोना की दूसरी लहर में हर कोई प्रभावित हुआ है. कई लोगों की जान चली गई. हजारों परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. बावजूद इसके केंद्र और प्रदेश सरकार हालात सामान्य होने के दावे कर रही है.
देश ने बजाई थी थाली
मार्च 2020 में जब कोरोना वायरस पहली बार आया था, उस दौरान कोरोना को भगाने के लिए पीएम मोदी ने ताली और थालियां बजवाई थी. थाली बजाने से कोरोना तो गया नहीं, लेकिन देश की जनता का मनोबल बढ़ गया था, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ था.
सपाइयों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन
सपा युवजन ने पीएम मोदी के थाली बजाने नीति को अपनाया है. बड़ी संख्या में सपा युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सपाइयों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. सपाइयों ने अपर जिला अधिकारी के दफ्तर पर थाली बजाई और शासन प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया. सपा कार्यकर्ताओं ने चम्मच से खूब थालियां बजाई और एडीएम को ज्ञापन देकर योगी और मोदी सरकार को हटाने की मांग की.
थाली बजाने से भागेगी सरकार
युवा जिला अध्यक्ष विपिन भड़ाना ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार नाकाम रही है. देश प्रदेश में लगातार बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है. जिस तरह पिछले साल पीएम मोदी के कहने पर ताली और थाली बजाने से कोरोना वायरस भाग सकता है, तो उनके थालियां बजाने से सरकार भी जा सकती है, इसलिए सपाइयों ने थाली बजाकर बीजेपी सरकार को हटाने की मांग की है.