मेरठः थार गाड़ी से दो लोगों को कुचलने के मामले में फरार चल रहे बिजनौर के 25,000 के इनामी बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी की पत्नी और मां मेरठ में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि 30 जनवरी को बीजेपी नेता के काफिले की थार ने दो लोगों को कुचल डाला था, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में बिजनौर जिले के बीजेपी नेता समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया था. पिछले दिनों भाजपा नेता को फरार घोषित करते हुए मेरठ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया.
भाजपा नेता की पत्नी अंशु ने बताया कि उनके पति मेरठ जिले के परिक्षितगढ़ क्षेत्र में एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी उनके काफिले की गाड़ी से दुर्घटना हुई थी. उनके पति कभी गाड़ी चलाते ही नहीं है , क्योंकि उनके पति की एक आंख खराब है और वहीं उन्हें और भी कई गंभीर बीमारियां हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक कई बार धाराएं बदली हैं और तरह-तरह के आरोप उनके पति पर लग रहे हैं. जबकि उनके पति इन गाड़ियों में जरूर मौजूद थे, लेकिन गाड़ी नहीं चला रहे थे. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा वह यहां से नहीं जाएंगी. अंशु ने कहा कि पुलिस ने जो इनाम की राशि घोषित की है वह उचित नहीं है. भाजपा नेता की मां ने कहा कि वह इंसाफ चाहते हैं और जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा वह एसएसपी ऑफिस से नहीं जाएंगे.
वहीं, एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि प्रिंस चौधरी खजूरी गांव के दोनों युवकों की हिट एंड रन केस में डेथ हो गई थी. इसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. दोनों गाड़ियां बरामद कर ली गई थीं. आभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. इस प्रकरण में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. प्रिंस चौधरी पर एसएसपी के द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया है. शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि फरार नेता प्रिंस चौधरी बीजेपी से बिजनौर जिले में चुनाव लड़ने के लिए प्रयास करते रहते हैं हालांकि अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई है.