ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा, कड़ाके की ठंड में दो पपी को उसकी मां से मिलाया - मेरठ पुलिस का मानवीय चेहरा

मेरठ में पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा देखने को मिला. उन्होंने इस कड़ाके की ठंड में शनिवार देर रात नाले में उतरकर दो पपी की जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मेरठ पुलिसकर्मियों ने बचाई दो पपी की जान
मेरठ पुलिसकर्मियों ने बचाई दो पपी की जान
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:39 PM IST

मेरठ पुलिसकर्मियों ने बचाई दो पपी की जान

मेरठ: गंगानगर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात भटककर गहरे नाले में गिरे दो पिल्लों की जान बचाकर मानवता की अनूठी मिशाल पेश की है. मामला गंगानगर थाना से जुड़ा है. गंगानगर थाने के पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए नाले में गिरे दो नवजात की गंदे नाले में उतरकर जान बचाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, गंगानगर थाने के नजदीक ही एक नाला बहता है. इसकी गहराई करीब 10 फीट के करीब है. नाले में दो नजवात किसी तरह भटक कर पहुंच गए और गिर गए. इस दौरान पिल्लों की मां भौंकने लगी. उसको भौंकता देखकर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका संज्ञान लिया. पुलिसकर्मियों को नाले से पिल्लों की भी आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों और होमगार्ड्स ने उनको सुरक्षित निकालने के लिए योजना बनाई. नाले में उतरने के लिए आनन-फानन में सीढ़ी का इंतजाम किया गया. सर्दी की परवाह किए बिना होमगार्ड्स नाले में उतर गए. पुलिसकर्मियों ने टॉर्च दिखाई. इस दौरान होमगार्ड राजीव कुमार ने दोनों बच्चों को सकुशल नाले से बाहर निकाला.

बता दें कि पानी में गिरने की वजह से दोनों नवजात सर्दी की वजह से बुरी तरह कांप रहे थे. बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों ने उनके पास अलाव जलाकर उन्हें गर्मी दी. इससे उनकी जान बच गई. इस रेसक्यू ऑपरेशन में थाने पर मौजूद दारोगा दिव्यांश आर्य, भरत सास्वत, अमित मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल बैतूल अली, कॉन्स्टेबल जय भगवान शर्मा और शिवाकांत सामिल रहे. खाकी की वजह से दोनों नवजात अपनी मां से मिल सके. पिल्लों की मां भी बच्चों को सकुशल अपने बीच पाकर उन्हें दुलारती रही.

यह भी पढ़ें: देश के पहले नाइट सफारी से जीवों को मिलेगा प्राकृतिक वास और वनों का होगा संरक्षण

मेरठ पुलिसकर्मियों ने बचाई दो पपी की जान

मेरठ: गंगानगर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात भटककर गहरे नाले में गिरे दो पिल्लों की जान बचाकर मानवता की अनूठी मिशाल पेश की है. मामला गंगानगर थाना से जुड़ा है. गंगानगर थाने के पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए नाले में गिरे दो नवजात की गंदे नाले में उतरकर जान बचाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, गंगानगर थाने के नजदीक ही एक नाला बहता है. इसकी गहराई करीब 10 फीट के करीब है. नाले में दो नजवात किसी तरह भटक कर पहुंच गए और गिर गए. इस दौरान पिल्लों की मां भौंकने लगी. उसको भौंकता देखकर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका संज्ञान लिया. पुलिसकर्मियों को नाले से पिल्लों की भी आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों और होमगार्ड्स ने उनको सुरक्षित निकालने के लिए योजना बनाई. नाले में उतरने के लिए आनन-फानन में सीढ़ी का इंतजाम किया गया. सर्दी की परवाह किए बिना होमगार्ड्स नाले में उतर गए. पुलिसकर्मियों ने टॉर्च दिखाई. इस दौरान होमगार्ड राजीव कुमार ने दोनों बच्चों को सकुशल नाले से बाहर निकाला.

बता दें कि पानी में गिरने की वजह से दोनों नवजात सर्दी की वजह से बुरी तरह कांप रहे थे. बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों ने उनके पास अलाव जलाकर उन्हें गर्मी दी. इससे उनकी जान बच गई. इस रेसक्यू ऑपरेशन में थाने पर मौजूद दारोगा दिव्यांश आर्य, भरत सास्वत, अमित मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल बैतूल अली, कॉन्स्टेबल जय भगवान शर्मा और शिवाकांत सामिल रहे. खाकी की वजह से दोनों नवजात अपनी मां से मिल सके. पिल्लों की मां भी बच्चों को सकुशल अपने बीच पाकर उन्हें दुलारती रही.

यह भी पढ़ें: देश के पहले नाइट सफारी से जीवों को मिलेगा प्राकृतिक वास और वनों का होगा संरक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.