मेरठ: बीती 11 जनवरी को कंकरखेड़ा के पावली खुर्द स्थित बाग में एक युवक का गोलियों से छलनी किया गया शव बरामद हुआ था. युवक की शिनाख्त योगेश भदोड़ा गैंग के शार्प शूटर भदौड़ा निवासी अक्षय मलिक के रूप में हुई थी, जिसके बाद से पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी थी. गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी अजय साहनी ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया.
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अक्षय मलिक हत्याकांड में पुलिस ने निशांत उर्फ गोलू गर्वित चौधरी उर्फ राजा निवासीगण दबथवा और मगनवीर उर्फ लाला निवासी खतौली को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे कारतूस और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.
हैप्पी नाम के युवक ने की थी हत्या
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2016 में निशांत उर्फ गोलू के चाचा कुसुमवीर की गांव के ही रहने वाले हैप्पी नाम के युवक ने रंजिशन हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह निशांत को भी हत्या की धमकी दे रहा था, मगर कुछ समय पहले हैप्पी रहस्यमय हालात में लापता हो गया. लगभग एक महीने पहले निशांत के पास हैप्पी के साथी निशांत उर्फ चीता की कॉल आई.
चीता उस समय चंडीगढ़ जेल में बंद था. उसने बताया कि कि उसने हैप्पी को निशांत के रास्ते से हटाते हुए उसकी हत्या कर दी है. इसी के साथ वह निशांत पर खुद को एक मोटी रकम देने का दबाव बनाने लगा. इस दबाव से बचने के लिए निशांत ने योगेश भदोड़ा के शूटर अक्षय मलिक का सहारा लिया.
निशांत से रंगदारी मांगनी शुरू की
अक्षय ने चीता को तो समझाकर निशांत का पीछा छुड़ा दिया, लेकिन इसके बाद खुद निशांत से रंगदारी मांगनी शुरू कर दी. इसी के साथ धमकी दी कि वह गर्वित चौधरी के चाचा पीयूष की भी हत्या कर चुका है. लिहाजा यदि रंगदारी नहीं मिलेगी तो वह गर्वित और निशांत का भी काम तमाम कर डालेगा.
ये भी पढ़ें: मेरठ: लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अक्षय की दहशत से तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके कत्ल की योजना बनाई. घटना वाले दिन तीनों आरोपियों ने दावत के बहाने अक्षय को अंग्रेजी शराब के ठेके पर बुलाया. इसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर शराब पिलाकर मदहोश करने के बाद गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर डाली. एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.