ETV Bharat / state

मेरठः पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश, सुनाई पूरी कहानी - पत्नी ने की पति की हत्या

मेरठ पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई हत्या का पर्दाफास किया है. टोपी नगर थाने क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक व्यक्ति की उसके घर में हत्या कर दी गई थी.

पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:35 PM IST

मेरठः उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लागातार प्रयास कर रही है. दो दिन पहले टीपी नगर थाने क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार मृतक अजय मलिक टीपी नगर थाने क्षेत्र के गगन विहार का निवासी था. रात के समय चाकू से गोदकर अजय की हत्या कर दी गई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर्रवाई शुरू कर दी थी.

पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार अजय की पत्नी की दोस्ती कुछ साल पहले मलियाना के सचिन से हुई गई थी. हत्या के बाद सचिन घर से फरार चल रहा था. मृतक की पत्नी ने पुलिस के पूछताछ करने पर हत्या की बात कवूल की है. मृतक की पत्नी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला-

  • बीते 16 नवंवर की रात अजय की हत्या उसके ही घर में कर दी गई थी.
  • हत्यारों ने लगभग 25 बार चाकू से हमला किया था.
  • मृतक की हत्या रात के वक्त सोते समय हुई थी.
  • मृतक की हत्या के समय उसकी पत्नी भी बेडरूम में मौजूद थी.
  • हत्या के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर बैग लेकर जाते दिखाई दिए.
  • अजय की हत्या की साजिस उसकी ही पत्नी ने रची थी.
  • मृतक की पत्नी रचना ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी.
  • मृतक की पत्नी ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना जुर्म कवूल किया.
  • रचना ने अपने दो दोस्तों सचिन और दीपक के साथ अपने ही पती की हत्या कर दी थी.

मेरठः उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लागातार प्रयास कर रही है. दो दिन पहले टीपी नगर थाने क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार मृतक अजय मलिक टीपी नगर थाने क्षेत्र के गगन विहार का निवासी था. रात के समय चाकू से गोदकर अजय की हत्या कर दी गई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर्रवाई शुरू कर दी थी.

पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार अजय की पत्नी की दोस्ती कुछ साल पहले मलियाना के सचिन से हुई गई थी. हत्या के बाद सचिन घर से फरार चल रहा था. मृतक की पत्नी ने पुलिस के पूछताछ करने पर हत्या की बात कवूल की है. मृतक की पत्नी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला-

  • बीते 16 नवंवर की रात अजय की हत्या उसके ही घर में कर दी गई थी.
  • हत्यारों ने लगभग 25 बार चाकू से हमला किया था.
  • मृतक की हत्या रात के वक्त सोते समय हुई थी.
  • मृतक की हत्या के समय उसकी पत्नी भी बेडरूम में मौजूद थी.
  • हत्या के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर बैग लेकर जाते दिखाई दिए.
  • अजय की हत्या की साजिस उसकी ही पत्नी ने रची थी.
  • मृतक की पत्नी रचना ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी.
  • मृतक की पत्नी ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना जुर्म कवूल किया.
  • रचना ने अपने दो दोस्तों सचिन और दीपक के साथ अपने ही पती की हत्या कर दी थी.
Intro:ख़बर रप से भेजी गई है

स्लग - मर्डर खुलासा।

एंकर - समय सतयुग से बदल कर कलयुग का आ गया और समय के साथ बदल गया रिश्तों का महत्व। जिन रिश्तों को सात जन्मों के लिए बांधा जाता था और एक दूसरे का साथ सात जन्मों तक निभाने के लिए कसमे खाई जाती थी। आज वही रिश्ते आपस में रिश्तों का खून बहा रहे हैं। एक बार फिर रिश्तों के क़त्ल से लाल हुई मेरठ की ज़मीन। इस बार एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल कर दिया पति की हत्या को अंजाम।


वी ओ - दरअसल दो दिन पहले टीपी नगर थाने के रोहटा रोड स्थित गगन विहार निवासी सहन्सरपाल के बड़े बेटे अजय मलिक को घर के अंदर ही चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। अजय के पूरे शरीर पर चाकुओं से 25 वार किए थे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। पड़ताल में सामने आ रहा है कि कातिल घर के अंदर ही छिपा है। उसके खिलाफ पुलिस की टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। अहम बात यह है कि अजय की पत्नी रचना की दोस्ती कुछ साल पहले मलियाना के सचिन से हुई थी। सचिन को लेकर दंपती में कई बार विवाद भी हुआ जिसके बाद यह परिवार मलियाना से गगन विहार में शिफ्ट हो गया था। हत्या के बाद से सचिन भी घर से फरार बताया जा रहा है। अजय की पत्नी रचना और उसके दोस्त सचिन के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सुबूत मिल गए हैं। देर रात रचना को महिला थाने लाकर पूछताछ की गई थी।

वी ओ - बेडरूम के अंदर अजय की हत्या के समय पत्नी रचना पर बदमाशों ने एक वार तक नहीं किया जबकि विरोध करने पर अजय के पिता सहन्सरपाल को चाकू मार दिया। अहम बात है कि बदमाशों के घर में प्रवेश का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस को शक हुआ कि परिवार के किसी सदस्य ने ही हत्यारोपितों को घर के अंदर दरवाजा खोलकर बुलाया। हत्या के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर बैग लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि उस बैग में स्कूल के छात्रों से एकत्र की गई फीस का पैसा था। इसके अलावा हत्यारोपित घर के अंदर से कोई सामान तक नहीं ले गए। उन्होंने घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्यों का कमरा तक खुलवाने की कोशिश तक नहीं की।


हमलावर शाम को ही घर में प्रवेश कर गए थे जो रचना के बेडरूम में बैठे हुए थे। बदमाशों ने करीब 12 बजे अजय पर चाकुओं से हमला किया। उस समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो गए थे। हमलावरों ने भी अजय पर सोते समय चाकू से वार किया था।

घटना के खुलासे को लेेेकर पुलिस ने मृतक की पत्नी रचना को हिरासत में लिया। पुलिस गिरफ्त में आते ही पुलिस ने रचना से चंद सवाल किए जिस पर उसने सच उगल दिया। रचना ने बताया कि उसका पति
यौनवर्धक दवाओं का सेवन कर हर रोज परेशान करता था। उसने उत्पीड़न से तंग आकर खुद जान देने की तैयारी कर ली थी। उस समय सचिन ने आत्महत्या करने से रोका था। तब अजय मलिक की हत्या की प्लानिंग तैयार की गई थी।

शुक्रवार की रात का दिन इसलिए चुना गया।क्योंकि इसदिन अजय का छोटा भाई विजय घर से अहमदाबाद गया था। रचना ने बताया कि उसके पति अजय की उम्र पत्नी रचना से करीब 15 साल ज्यादा थी। शादी के बाद से ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते बच्चों के सामने भी कई बार पिटाई कर चुका था। उसी बीच मलियाना के सचिन से दोस्ती हो गई। सचिन इतना करीब आ गया कि अजय से बात करना भी अच्छा नहीं लगता था। अजय को सचिन के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद उसने यौनवर्धक दवाओं का सेवन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। उसने सचिन को पूरे मामले की जानकारी दी। एक माह पहले सचिन के साथ मिलकर अजय की हत्या की प्लानिंग की। घटना की शाम सचिन अपने साथी के साथ घर पर पहुंच गया था। उसके बाद हत्या का इरादा बदल गया। सचिन और उसके दोस्त को देखकर अजय ने अभद्रता कर दी। तब सचिन और उसके साथी ने अजय पर चाकू से वार किए। उस समय सचिन का साथ देकर अजय के हाथ पकड़ लिए थे। रचना ने यहां तक कह दिया कि दोनों में से एक की मौत निश्चित थी। यदि अजय नहीं मरता तो मुझे आत्महत्या करनी पड़ती।

लेकिन इस घटना में मृतक अजय और रचना की सात साल की मासूम बेटी का भविष्य धूमिल हो गया। मां ने पिता की हत्या कर दी और मां जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई। इस सात साल की बच्ची का क्या कसूर था। जिसके सिर से मम्मी और पापा दोनों को साया उठ गया। हालांकि मासूम अब अपने दादा दादी के साथ है और दादी दावा कर रही है कि बच्ची को मां और पापा की कमी महसूस नहीं होने देगी।



वही पुलिस आरोपित पत्नी को जेल भेज रही है और हत्या में शामिल दोनों दोस्त की तलाश में जुटी है। और दोनों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

बाइट - दिनेश चंद्रा थाना टीपी नगर अध्यक्ष

पंकज गुप्ता
मेरठ
9690259559Body:ख़बर रप से भेजी गई है

स्लग - मर्डर खुलासा।

एंकर - समय सतयुग से बदल कर कलयुग का आ गया और समय के साथ बदल गया रिश्तों का महत्व। जिन रिश्तों को सात जन्मों के लिए बांधा जाता था और एक दूसरे का साथ सात जन्मों तक निभाने के लिए कसमे खाई जाती थी। आज वही रिश्ते आपस में रिश्तों का खून बहा रहे हैं। एक बार फिर रिश्तों के क़त्ल से लाल हुई मेरठ की ज़मीन। इस बार एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल कर दिया पति की हत्या को अंजाम।


वी ओ - दरअसल दो दिन पहले टीपी नगर थाने के रोहटा रोड स्थित गगन विहार निवासी सहन्सरपाल के बड़े बेटे अजय मलिक को घर के अंदर ही चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। अजय के पूरे शरीर पर चाकुओं से 25 वार किए थे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। पड़ताल में सामने आ रहा है कि कातिल घर के अंदर ही छिपा है। उसके खिलाफ पुलिस की टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। अहम बात यह है कि अजय की पत्नी रचना की दोस्ती कुछ साल पहले मलियाना के सचिन से हुई थी। सचिन को लेकर दंपती में कई बार विवाद भी हुआ जिसके बाद यह परिवार मलियाना से गगन विहार में शिफ्ट हो गया था। हत्या के बाद से सचिन भी घर से फरार बताया जा रहा है। अजय की पत्नी रचना और उसके दोस्त सचिन के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सुबूत मिल गए हैं। देर रात रचना को महिला थाने लाकर पूछताछ की गई थी।

वी ओ - बेडरूम के अंदर अजय की हत्या के समय पत्नी रचना पर बदमाशों ने एक वार तक नहीं किया जबकि विरोध करने पर अजय के पिता सहन्सरपाल को चाकू मार दिया। अहम बात है कि बदमाशों के घर में प्रवेश का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस को शक हुआ कि परिवार के किसी सदस्य ने ही हत्यारोपितों को घर के अंदर दरवाजा खोलकर बुलाया। हत्या के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर बैग लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि उस बैग में स्कूल के छात्रों से एकत्र की गई फीस का पैसा था। इसके अलावा हत्यारोपित घर के अंदर से कोई सामान तक नहीं ले गए। उन्होंने घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्यों का कमरा तक खुलवाने की कोशिश तक नहीं की।


हमलावर शाम को ही घर में प्रवेश कर गए थे जो रचना के बेडरूम में बैठे हुए थे। बदमाशों ने करीब 12 बजे अजय पर चाकुओं से हमला किया। उस समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो गए थे। हमलावरों ने भी अजय पर सोते समय चाकू से वार किया था।

घटना के खुलासे को लेेेकर पुलिस ने मृतक की पत्नी रचना को हिरासत में लिया। पुलिस गिरफ्त में आते ही पुलिस ने रचना से चंद सवाल किए जिस पर उसने सच उगल दिया। रचना ने बताया कि उसका पति
यौनवर्धक दवाओं का सेवन कर हर रोज परेशान करता था। उसने उत्पीड़न से तंग आकर खुद जान देने की तैयारी कर ली थी। उस समय सचिन ने आत्महत्या करने से रोका था। तब अजय मलिक की हत्या की प्लानिंग तैयार की गई थी।

शुक्रवार की रात का दिन इसलिए चुना गया।क्योंकि इसदिन अजय का छोटा भाई विजय घर से अहमदाबाद गया था। रचना ने बताया कि उसके पति अजय की उम्र पत्नी रचना से करीब 15 साल ज्यादा थी। शादी के बाद से ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते बच्चों के सामने भी कई बार पिटाई कर चुका था। उसी बीच मलियाना के सचिन से दोस्ती हो गई। सचिन इतना करीब आ गया कि अजय से बात करना भी अच्छा नहीं लगता था। अजय को सचिन के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद उसने यौनवर्धक दवाओं का सेवन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। उसने सचिन को पूरे मामले की जानकारी दी। एक माह पहले सचिन के साथ मिलकर अजय की हत्या की प्लानिंग की। घटना की शाम सचिन अपने साथी के साथ घर पर पहुंच गया था। उसके बाद हत्या का इरादा बदल गया। सचिन और उसके दोस्त को देखकर अजय ने अभद्रता कर दी। तब सचिन और उसके साथी ने अजय पर चाकू से वार किए। उस समय सचिन का साथ देकर अजय के हाथ पकड़ लिए थे। रचना ने यहां तक कह दिया कि दोनों में से एक की मौत निश्चित थी। यदि अजय नहीं मरता तो मुझे आत्महत्या करनी पड़ती।

लेकिन इस घटना में मृतक अजय और रचना की सात साल की मासूम बेटी का भविष्य धूमिल हो गया। मां ने पिता की हत्या कर दी और मां जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई। इस सात साल की बच्ची का क्या कसूर था। जिसके सिर से मम्मी और पापा दोनों को साया उठ गया। हालांकि मासूम अब अपने दादा दादी के साथ है और दादी दावा कर रही है कि बच्ची को मां और पापा की कमी महसूस नहीं होने देगी।



वही पुलिस आरोपित पत्नी को जेल भेज रही है और हत्या में शामिल दोनों दोस्त की तलाश में जुटी है। और दोनों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

बाइट - दिनेश चंद्रा थाना टीपी नगर अध्यक्ष

पंकज गुप्ता
मेरठ
9690259559Conclusion:वी ओ - दरअसल दो दिन पहले टीपी नगर थाने के रोहटा रोड स्थित गगन विहार निवासी सहन्सरपाल के बड़े बेटे अजय मलिक को घर के अंदर ही चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। अजय के पूरे शरीर पर चाकुओं से 25 वार किए थे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। पड़ताल में सामने आ रहा है कि कातिल घर के अंदर ही छिपा है। उसके खिलाफ पुलिस की टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। अहम बात यह है कि अजय की पत्नी रचना की दोस्ती कुछ साल पहले मलियाना के सचिन से हुई थी। सचिन को लेकर दंपती में कई बार विवाद भी हुआ जिसके बाद यह परिवार मलियाना से गगन विहार में शिफ्ट हो गया था। हत्या के बाद से सचिन भी घर से फरार बताया जा रहा है। अजय की पत्नी रचना और उसके दोस्त सचिन के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सुबूत मिल गए हैं। देर रात रचना को महिला थाने लाकर पूछताछ की गई थी।

वी ओ - बेडरूम के अंदर अजय की हत्या के समय पत्नी रचना पर बदमाशों ने एक वार तक नहीं किया जबकि विरोध करने पर अजय के पिता सहन्सरपाल को चाकू मार दिया। अहम बात है कि बदमाशों के घर में प्रवेश का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस को शक हुआ कि परिवार के किसी सदस्य ने ही हत्यारोपितों को घर के अंदर दरवाजा खोलकर बुलाया। हत्या के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर बैग लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि उस बैग में स्कूल के छात्रों से एकत्र की गई फीस का पैसा था। इसके अलावा हत्यारोपित घर के अंदर से कोई सामान तक नहीं ले गए। उन्होंने घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्यों का कमरा तक खुलवाने की कोशिश तक नहीं की।


हमलावर शाम को ही घर में प्रवेश कर गए थे जो रचना के बेडरूम में बैठे हुए थे। बदमाशों ने करीब 12 बजे अजय पर चाकुओं से हमला किया। उस समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो गए थे। हमलावरों ने भी अजय पर सोते समय चाकू से वार किया था।

घटना के खुलासे को लेेेकर पुलिस ने मृतक की पत्नी रचना को हिरासत में लिया। पुलिस गिरफ्त में आते ही पुलिस ने रचना से चंद सवाल किए जिस पर उसने सच उगल दिया। रचना ने बताया कि उसका पति
यौनवर्धक दवाओं का सेवन कर हर रोज परेशान करता था। उसने उत्पीड़न से तंग आकर खुद जान देने की तैयारी कर ली थी। उस समय सचिन ने आत्महत्या करने से रोका था। तब अजय मलिक की हत्या की प्लानिंग तैयार की गई थी।

शुक्रवार की रात का दिन इसलिए चुना गया।क्योंकि इसदिन अजय का छोटा भाई विजय घर से अहमदाबाद गया था। रचना ने बताया कि उसके पति अजय की उम्र पत्नी रचना से करीब 15 साल ज्यादा थी। शादी के बाद से ही उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते बच्चों के सामने भी कई बार पिटाई कर चुका था। उसी बीच मलियाना के सचिन से दोस्ती हो गई। सचिन इतना करीब आ गया कि अजय से बात करना भी अच्छा नहीं लगता था। अजय को सचिन के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद उसने यौनवर्धक दवाओं का सेवन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। उसने सचिन को पूरे मामले की जानकारी दी। एक माह पहले सचिन के साथ मिलकर अजय की हत्या की प्लानिंग की। घटना की शाम सचिन अपने साथी के साथ घर पर पहुंच गया था। उसके बाद हत्या का इरादा बदल गया। सचिन और उसके दोस्त को देखकर अजय ने अभद्रता कर दी। तब सचिन और उसके साथी ने अजय पर चाकू से वार किए। उस समय सचिन का साथ देकर अजय के हाथ पकड़ लिए थे। रचना ने यहां तक कह दिया कि दोनों में से एक की मौत निश्चित थी। यदि अजय नहीं मरता तो मुझे आत्महत्या करनी पड़ती।

लेकिन इस घटना में मृतक अजय और रचना की सात साल की मासूम बेटी का भविष्य धूमिल हो गया। मां ने पिता की हत्या कर दी और मां जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई। इस सात साल की बच्ची का क्या कसूर था। जिसके सिर से मम्मी और पापा दोनों को साया उठ गया। हालांकि मासूम अब अपने दादा दादी के साथ है और दादी दावा कर रही है कि बच्ची को मां और पापा की कमी महसूस नहीं होने देगी।



वही पुलिस आरोपित पत्नी को जेल भेज रही है और हत्या में शामिल दोनों दोस्त की तलाश में जुटी है। और दोनों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.