ETV Bharat / state

बड़ी चालाकी से फैक्ट्री में डाली थी डकैती, धरे गए सभी 8 अपराधी.. - मेरठ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

बीते दिनों मेरठ की बंद पड़ी एक फैक्ट्री में पड़ी डकैती के मामले में मेरठ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में मेरठ पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटे गए माल के साथ हथियार व अन्य सामान बरामद किए हैं.

फैक्ट्री में डकैती डालने वाले 8 अपराधी गिरफ्तार
फैक्ट्री में डकैती डालने वाले 8 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 9:24 PM IST

मेरठ: बीते दिनों मेरठ की बंद पड़ी एक फैक्ट्री में डकैती पड़ी थी, जिसमें बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट लिया था. मामले में मेरठ पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटे गए माल के साथ हथियार व चोरी-डकैती में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान भी बरामद किये हैं.

बंद पड़ी फैक्ट्री में डकैती का मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है. मेरठ पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये का माल लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बदमाशों को धर दबोचा है. वहीं पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ माल समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं.


गौरतलब है कि मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधप्रकाश नाम के व्यक्ति की फैक्ट्री है. वहीं लंबे समय से यह फैक्ट्री बंद पड़ी है. बीते 28 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने फैक्ट्री के बाहर तैनात गार्ड को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने बंद पड़ी फैक्ट्री में पड़ा लाखों रुपये का माल लूटकर ले गए. घटना के बाद फैक्ट्री में बंधक बने गार्ड ने किसी तरह फैक्ट्री मालिक को घटना की सूचना दी. आनन-फानन में फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर गार्ड के मुताबिक मिली जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें- चॉकलेट के बहाने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, हिरासत में आरोपी

तभी से इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि डकैती में शामिल अपराधी नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर छिपे हुए हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की रेकी की, तो मौके पर छिपे हुए 7 अपराधियों को धर दबोचा. साथ ही डकैती में शामिल फरमान नाम के अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गार्ड से लूटी गई गन, एक कार, एक स्कूटी के साथ ही ट्रांसफार्मर को खोलने तोड़ने के औजार व अन्य सामान भी बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: बीते दिनों मेरठ की बंद पड़ी एक फैक्ट्री में डकैती पड़ी थी, जिसमें बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट लिया था. मामले में मेरठ पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटे गए माल के साथ हथियार व चोरी-डकैती में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान भी बरामद किये हैं.

बंद पड़ी फैक्ट्री में डकैती का मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है. मेरठ पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये का माल लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बदमाशों को धर दबोचा है. वहीं पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ माल समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं.


गौरतलब है कि मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधप्रकाश नाम के व्यक्ति की फैक्ट्री है. वहीं लंबे समय से यह फैक्ट्री बंद पड़ी है. बीते 28 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने फैक्ट्री के बाहर तैनात गार्ड को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने बंद पड़ी फैक्ट्री में पड़ा लाखों रुपये का माल लूटकर ले गए. घटना के बाद फैक्ट्री में बंधक बने गार्ड ने किसी तरह फैक्ट्री मालिक को घटना की सूचना दी. आनन-फानन में फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर गार्ड के मुताबिक मिली जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें- चॉकलेट के बहाने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, हिरासत में आरोपी

तभी से इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि डकैती में शामिल अपराधी नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर छिपे हुए हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की रेकी की, तो मौके पर छिपे हुए 7 अपराधियों को धर दबोचा. साथ ही डकैती में शामिल फरमान नाम के अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गार्ड से लूटी गई गन, एक कार, एक स्कूटी के साथ ही ट्रांसफार्मर को खोलने तोड़ने के औजार व अन्य सामान भी बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.