मेरठः शहर में हो रही वारदातों और हादसों को रोकने में नाकाम साबित हो रही पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. पूरा मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. जहां पर तेज रफ्तार के कहर से खो चुके बेटी के बाप ने एसएसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाई है. कुछ दिनों पहले एक कार ने स्कूटी पर जा रहे बाप-बेटी को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी कार चालक से सेटिंग कर एफआईआर तो दर्ज की लेकिन गलती बाइक वाले की ही निकाल दी थी. लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने पुलिस की पोल खोल दी.
क्या था मामलाः
- कुछ दिन पहले एक कार ने बाइक सवार बाप-बेटी को टक्कर मार दी थी.
- टक्कर से दोनों घायल हो गए और इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई थी.
- पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज किया लेकिन गलती बाइक वाले की बाता दी.
- पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस कार चालक से सांठ-गांठ कर ली है.
- एसएसपी ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले को सुलझाया.
- इस घटना ने पुलिस की पोल खोल दी.