ETV Bharat / state

मेरठ में 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, तीन महीनों से था फरार

मेरठ पुलिस और एसओजी टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त पिछले 3 माह से मेरठ में जगह बदलकर-बदलकर रह रहा था.

SOG team arrested rewardy croock
SOG team arrested rewardy croock
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:20 AM IST

मेरठः जिला पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ 50 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर तीन महीनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस और एसओजी के 17 लोगों की टीम ने नौचंदी थाना क्षेत्र बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश के पास से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस हिरास्त से बदमाश के फरार होने की खबर से मेरठ पुलिस की खूब फजीहत हुई थी.

दरअसल 26 जनवरी को अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण को पुलिस सिविल लाइंस थाने में मेडिकल के लिए लेकर पहुंची थी. मेडिकल के दौरान उसने हाथ में लगी हथकड़ी खुलवाई और पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. वह गैंगस्टर के मुकदमे में वांटेड चल रहा था. जिला अस्पताल से फरार होने से पहले बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 26 जनवरी को बदमाश के जिला अस्पताल से फरार होने के बाद सिविल लाइन थाने के दो सिपाहियों पर लापरवाही को लेकर मामला भी दर्ज किया गया था.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बदमाश को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने घर जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश भी की थी. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि जिला अस्पताल से फरार होने के बाद वह उत्तराखंड चला गया था. लेकिन बीते कुछ समय से वह मेरठ के ही आसपास ठिकाने बदलकर रह रहा था.

बता दें कि अभियुक्त अभिषेक ठाकुर जयदेवी नगर प्रीत विहार का रहने वाला है. 9 अप्रैल को उसके घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था. वहीं, पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कराए थे. बदमाश पर कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से एक मुकदमा देहली गेट थाने में और 5 मामले मेडिकल थाने में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में बाइक लूट गिरोह के आठ सदस्य किए गिरफ्तार, असलहा बरामद

मेरठः जिला पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ 50 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर तीन महीनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस और एसओजी के 17 लोगों की टीम ने नौचंदी थाना क्षेत्र बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश के पास से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस हिरास्त से बदमाश के फरार होने की खबर से मेरठ पुलिस की खूब फजीहत हुई थी.

दरअसल 26 जनवरी को अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण को पुलिस सिविल लाइंस थाने में मेडिकल के लिए लेकर पहुंची थी. मेडिकल के दौरान उसने हाथ में लगी हथकड़ी खुलवाई और पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. वह गैंगस्टर के मुकदमे में वांटेड चल रहा था. जिला अस्पताल से फरार होने से पहले बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 26 जनवरी को बदमाश के जिला अस्पताल से फरार होने के बाद सिविल लाइन थाने के दो सिपाहियों पर लापरवाही को लेकर मामला भी दर्ज किया गया था.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बदमाश को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने घर जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश भी की थी. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि जिला अस्पताल से फरार होने के बाद वह उत्तराखंड चला गया था. लेकिन बीते कुछ समय से वह मेरठ के ही आसपास ठिकाने बदलकर रह रहा था.

बता दें कि अभियुक्त अभिषेक ठाकुर जयदेवी नगर प्रीत विहार का रहने वाला है. 9 अप्रैल को उसके घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था. वहीं, पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कराए थे. बदमाश पर कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से एक मुकदमा देहली गेट थाने में और 5 मामले मेडिकल थाने में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में बाइक लूट गिरोह के आठ सदस्य किए गिरफ्तार, असलहा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.