ETV Bharat / state

MEERUT NEWS : देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल हुआ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, ऐसे मिली उपलब्धि

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) को A++ ग्रेड मिला है. इसके बाद सीसीएसयू अब देश के चुनिंदा विश्ववविद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है. कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ को दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:09 AM IST

MEERUT NEWS : देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल हुआ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय.

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थापित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अब देश के चुनिंदा विश्ववविद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है. बीते दिन नैक ने परिणाम घोषित किए और उसमें CCSU को A++ ग्रेड मिला है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला से बातचीत की. बता दें, कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति हैं.

क्रान्तिधरा मेरठ में स्थापित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही यादगार और खास बन गया. दरअसल विश्वविद्यालय को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है. इसके बाद अब यह यूनिवर्सिटी देश के चुनिंदा यूनिवर्सिटीन में शामिल हो गई है. इस खबर से विश्वविद्यालय की कुलपति से लेकर हर कोई बेहद ही उत्साहित है. पिछले करीब एक साल से विश्वविद्यालय में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं. प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो हम सभी ने मेहनत की थी आज उसका परिणाम आ गया है. जिस तरह से स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के बाद में एक जिज्ञासा होती है ठीक उसी तरह से हमें भी काफी जिज्ञासा थी अपनी रैंकिंग को लेकर. पिछले करीब 1 साल से पूरा विश्वविद्यालय रैंकिंग की सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, जिसमें हम अपनी इस प्रगति से बेहद ही संतुष्ट हैं.


प्रोफेसर संगीता शुक्ला कहती हैं कि जब कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान का चयन करता है तो सबसे पहले ग्रेट देखता है. निश्चित तौर पर अब जब कोई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का नाम सुनेगा और यहां अध्ययन के बारे में विचार करेगा तो अच्छा लगेगा, क्योंकि अब हम ऐसे विश्वविद्यालयों की श्रेणी में गिने जाएंगे. वह कहती हैं कि निश्चित ही हम देश के बाहर के भी छात्रों को अब अपनी तरफ आकर्षित कर सकेंगे. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के साथ साथ अब हम डिस्टेंस एजुकेशन की शुरुआत भी कर सकते हैं. आगे हम अब इंटरनेशनल रैंकिंग की तरफ जाएंगे. अब हमारी जिम्मेदारी औऱ बढ़ गई है. अब हमें ग्रेड को मेंटेन रखना है. साथ ही विश्ववविद्यालय से जुड़े सभी करीब 650 कॉलेज की बेहतरी के लिए प्रयत्न करने हैं. विवि में अब करियर ओरिएंटेड नए कोर्स शुरू होंगे. इनमें फोटोग्राफी, एविएशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्क्रीनिंग, फिल्म मेकिंग और कुछ अन्य भी होंगे.



गौरतलब है कि अब तक गोरखपुर विवि और लखनऊ विवि को यह ग्रेड मिला हुआ है. इन दोनों ही विश्वविद्यालयों से सीसीएसयू के अंक ज्यादा हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में सिर्फ तीन विश्वविद्यालय ही ऐसे हैं जो कि A++ ग्रेड से सम्मानित हैं. गोरखपुर विवि और लखनऊ विवि के बाद अब मेरठ की सीसीएसयू को यह उत्कृष्ट रैंक प्राप्त हुई है. तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मेरठ विश्वविद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर किया था. वर्तमान में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली कुलपति हैं. 1965 में सीसीएसयू की स्थापना मेरठ विवि के नाम से हुई थी. विश्वविद्यालय का कैम्पस 222 एकड़ में फैला है. यहां 20 यूजीसी प्रोग्राम, 35 सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम संचालित हैं. वेस्ट यूपी के 650 कॉलेज इससे संबंध हैं. हालांकि इसे पहले कॉलेजों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन सहारनपुर में बनी यूनिवर्सिटी से सैकड़ों कॉलेज जोड़ दिए गए. विश्वविद्यालय का एक अलग इंजीनियरिंग कॉलेज भी है. जिसमें इंजीनियरिंग की पांच शाखाओं में बीटेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Firozabad में महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

MEERUT NEWS : देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल हुआ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय.

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थापित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अब देश के चुनिंदा विश्ववविद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है. बीते दिन नैक ने परिणाम घोषित किए और उसमें CCSU को A++ ग्रेड मिला है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला से बातचीत की. बता दें, कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति हैं.

क्रान्तिधरा मेरठ में स्थापित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही यादगार और खास बन गया. दरअसल विश्वविद्यालय को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है. इसके बाद अब यह यूनिवर्सिटी देश के चुनिंदा यूनिवर्सिटीन में शामिल हो गई है. इस खबर से विश्वविद्यालय की कुलपति से लेकर हर कोई बेहद ही उत्साहित है. पिछले करीब एक साल से विश्वविद्यालय में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं. प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो हम सभी ने मेहनत की थी आज उसका परिणाम आ गया है. जिस तरह से स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के बाद में एक जिज्ञासा होती है ठीक उसी तरह से हमें भी काफी जिज्ञासा थी अपनी रैंकिंग को लेकर. पिछले करीब 1 साल से पूरा विश्वविद्यालय रैंकिंग की सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, जिसमें हम अपनी इस प्रगति से बेहद ही संतुष्ट हैं.


प्रोफेसर संगीता शुक्ला कहती हैं कि जब कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान का चयन करता है तो सबसे पहले ग्रेट देखता है. निश्चित तौर पर अब जब कोई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का नाम सुनेगा और यहां अध्ययन के बारे में विचार करेगा तो अच्छा लगेगा, क्योंकि अब हम ऐसे विश्वविद्यालयों की श्रेणी में गिने जाएंगे. वह कहती हैं कि निश्चित ही हम देश के बाहर के भी छात्रों को अब अपनी तरफ आकर्षित कर सकेंगे. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के साथ साथ अब हम डिस्टेंस एजुकेशन की शुरुआत भी कर सकते हैं. आगे हम अब इंटरनेशनल रैंकिंग की तरफ जाएंगे. अब हमारी जिम्मेदारी औऱ बढ़ गई है. अब हमें ग्रेड को मेंटेन रखना है. साथ ही विश्ववविद्यालय से जुड़े सभी करीब 650 कॉलेज की बेहतरी के लिए प्रयत्न करने हैं. विवि में अब करियर ओरिएंटेड नए कोर्स शुरू होंगे. इनमें फोटोग्राफी, एविएशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्क्रीनिंग, फिल्म मेकिंग और कुछ अन्य भी होंगे.



गौरतलब है कि अब तक गोरखपुर विवि और लखनऊ विवि को यह ग्रेड मिला हुआ है. इन दोनों ही विश्वविद्यालयों से सीसीएसयू के अंक ज्यादा हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में सिर्फ तीन विश्वविद्यालय ही ऐसे हैं जो कि A++ ग्रेड से सम्मानित हैं. गोरखपुर विवि और लखनऊ विवि के बाद अब मेरठ की सीसीएसयू को यह उत्कृष्ट रैंक प्राप्त हुई है. तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मेरठ विश्वविद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर किया था. वर्तमान में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली कुलपति हैं. 1965 में सीसीएसयू की स्थापना मेरठ विवि के नाम से हुई थी. विश्वविद्यालय का कैम्पस 222 एकड़ में फैला है. यहां 20 यूजीसी प्रोग्राम, 35 सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम संचालित हैं. वेस्ट यूपी के 650 कॉलेज इससे संबंध हैं. हालांकि इसे पहले कॉलेजों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन सहारनपुर में बनी यूनिवर्सिटी से सैकड़ों कॉलेज जोड़ दिए गए. विश्वविद्यालय का एक अलग इंजीनियरिंग कॉलेज भी है. जिसमें इंजीनियरिंग की पांच शाखाओं में बीटेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Firozabad में महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.