मेरठ : जिले के खरखौदा के बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कांशीराम आवास योजना के आवास में 3 बच्चाें के मां की लाश मिली. महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है. गुरुवार देर रात घर लौटे पति और बेटे काे घटना की जानकारी हुई. पुलिस काे मामले की सूचना दी गई. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम काे भी बुला लिया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दाेनाें एंगलाें पर मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी राजीव कुमार सहरावत ने बताया कि बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कांशीराम आवास योजना के आवास बने हुए हैं. इसमें 45 साल की इशरत अपने पति जावेद और बेटे जीशान के साथ रहती थीं. उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है. गुरुवार को पिता पुत्र काम पर गए हुए थे. देर रात वे घर पर लौटे. बेटे ने मां काे आवाज दी, लेकिन काेई जवाब नहीं आया. जब वह घर में पहुंचा ताे अंदर उसकी मां की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस को भी घटना के बारे में बताया गया. देर रात तक पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल करती रही.
परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने देर रात को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतका के पति और बेटे से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया है कि परिवार में कोई किसी बात को लेकर कलह तो नहीं थी. इशरत की दो बेटियां सना और अनिका हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है. कहीं ऐसा तो नहीं कि घर में कोई लूट या चोरी की नीयत से आया हो, पहचान उजागर होने के डर से उसने ही हत्या कर दी हाे. परिवार के विवाद के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. घर से काेई सामान ताे गायब नहीं हुआ, पुलिस इन सभी बिंदुओं की जानकारी जुटा रही है. हालांकि चर्चा है कि बेटे की शादी न हाेने से महिला दुखी थी.
यह भी पढ़ें : एक साथ हुए दो कत्ल, बोरे में मिली महिला की डेडबॉडी मामले में चौकाने वाली जानकारी