मेरठ: यूपी के मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. शनिवार को नगर निगम में बोर्ड की बैठक में पार्षद जनप्रतिनिधि सदन की बैठक का हिस्सा बनने पहुंचे थे. महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा भी बैठक में पहुंचे थे. इसी दौरान महिला पार्षदों पर AIMIM और SP पार्षदों ने अशोभनीय टिप्पणियां कर दी. इसी बात को लेकर पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई. इस कहासुनी के दौरान बोर्ड बैठक मारपीट का अखाड़ा बन गया.
पुलिस के सामने ही यह मारपीट हुई. पार्षदों द्वारा एक दूसरे को जमीन पर गिराकर मारा पीटा गया. इस बैठक में पूरे सदन के सामने ही अनुशासनहीनता होती रही. वहीं, मारपीट कर रहे पार्षदों को शांत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ भी मारपीट शुरू हो गई. जिन्हें बीजेपी को पार्षदों ने बचाया. सदन में मारपीट कर रहे पार्षदों ने यह भी नहीं देखा कि सदन में महिला पार्षद, नगर आयुक्त और महापौर भी बैठे हुए हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दूसरे पक्ष के पार्षद महिला पार्षदों के साथ अभद्रता कर रहे थे. जिसका बीजेपी के पार्षदों ने विरोध किया. इस विरोध के बीच AIMIM और सपा के पार्षद उग्र होकर बीजेपी पार्षदों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के पार्षदों को उन्होंने समझाने का प्रयास किया गया. इस बात से नाराज पार्षदों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद बीजेपी के पार्षदों ने उन्हें किसी तरह से बचाया.
भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वह घटना के समय वहीं मौजूद थे. पार्षदों द्वारा सदन की गरिमा को भंग किया गया. वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है, अब सदन जो भी फैसला लेगा, उसे मंजूर किया जाएगा. विधायक ने कहा कि अगर महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है तो विपक्षी पार्षदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन सब के बीच भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एमएलसी बसपा के पार्षद पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ बाज एमएलसी का वीडियो सोशल मीडिया पर राजनीति का बाजार गर्म होना शुरू हो गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढे़ं- लखनऊ में शारदा नहर में पति पत्नी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, इस वर्ष की थी कोर्ट मैरिज