ETV Bharat / state

नगर निगम की बैठक में चले पार्षदों के बीच चले लात-घूसे, बीजेपी एमएलसी ने भी किया हाथ साफ - मेरठ नगर निगम

मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) की बैठक में AIMIM और SP पार्षदों ने महिला पार्षदों पर अभद्र टिप्पणी की. इस बात का विरोध करने पर नाराज पार्षदों ने बीजेपी पार्षदों और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ मारपीट शुरू कर दी.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:39 PM IST

पार्षदों की पिटाई करते बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज.

मेरठ: यूपी के मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. शनिवार को नगर निगम में बोर्ड की बैठक में पार्षद जनप्रतिनिधि सदन की बैठक का हिस्सा बनने पहुंचे थे. महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा भी बैठक में पहुंचे थे. इसी दौरान महिला पार्षदों पर AIMIM और SP पार्षदों ने अशोभनीय टिप्पणियां कर दी. इसी बात को लेकर पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई. इस कहासुनी के दौरान बोर्ड बैठक मारपीट का अखाड़ा बन गया.

बीजेपी एमएलसी, विधायक और महापौर ने बताया.

पुलिस के सामने ही यह मारपीट हुई. पार्षदों द्वारा एक दूसरे को जमीन पर गिराकर मारा पीटा गया. इस बैठक में पूरे सदन के सामने ही अनुशासनहीनता होती रही. वहीं, मारपीट कर रहे पार्षदों को शांत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ भी मारपीट शुरू हो गई. जिन्हें बीजेपी को पार्षदों ने बचाया. सदन में मारपीट कर रहे पार्षदों ने यह भी नहीं देखा कि सदन में महिला पार्षद, नगर आयुक्त और महापौर भी बैठे हुए हैं.

1
पार्षदों के बीच मारपीट.

मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दूसरे पक्ष के पार्षद महिला पार्षदों के साथ अभद्रता कर रहे थे. जिसका बीजेपी के पार्षदों ने विरोध किया. इस विरोध के बीच AIMIM और सपा के पार्षद उग्र होकर बीजेपी पार्षदों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के पार्षदों को उन्होंने समझाने का प्रयास किया गया. इस बात से नाराज पार्षदों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद बीजेपी के पार्षदों ने उन्हें किसी तरह से बचाया.

ि
नगर निगम की बैठक में पार्षदों के बीच मारपीट.

भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वह घटना के समय वहीं मौजूद थे. पार्षदों द्वारा सदन की गरिमा को भंग किया गया. वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है, अब सदन जो भी फैसला लेगा, उसे मंजूर किया जाएगा. विधायक ने कहा कि अगर महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है तो विपक्षी पार्षदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ि
मारपीट कर रहे पार्षदों को अलग करती पुलिस.
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि सदन की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बात हो रही थी कि किस तरह शहर का विकास किया जाना है, किस तरह से समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. इसके लिए बैठक में सभी सम्मानित पार्षदों को बुलाया गया था. जिसमे महिला पार्षद भी सदन में बैठकर अपनी बातें रख रही थी. इसी दौरान AIMIM और सपा पार्षदों की ओर से महिला पार्षदों पर अभद्र टिप्पणियां की गई. यहां मारपीट कर पार्षदों ने सदन की गरिमा को भंग किया है. अब सदन की ओर से उचित कार्यवाही की जाएगी.
ि
मेरठ में भाजपा एमएलसी के साथ मारपीट.

इन सब के बीच भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एमएलसी बसपा के पार्षद पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ बाज एमएलसी का वीडियो सोशल मीडिया पर राजनीति का बाजार गर्म होना शुरू हो गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढे़ं- लखनऊ में शारदा नहर में पति पत्नी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, इस वर्ष की थी कोर्ट मैरिज

यह भी पढे़ं- बैंक संचालक की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या, चुनावी रंजिश में दंबगों ने दिया वारदात को अंजाम

पार्षदों की पिटाई करते बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज.

मेरठ: यूपी के मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. शनिवार को नगर निगम में बोर्ड की बैठक में पार्षद जनप्रतिनिधि सदन की बैठक का हिस्सा बनने पहुंचे थे. महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा भी बैठक में पहुंचे थे. इसी दौरान महिला पार्षदों पर AIMIM और SP पार्षदों ने अशोभनीय टिप्पणियां कर दी. इसी बात को लेकर पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई. इस कहासुनी के दौरान बोर्ड बैठक मारपीट का अखाड़ा बन गया.

बीजेपी एमएलसी, विधायक और महापौर ने बताया.

पुलिस के सामने ही यह मारपीट हुई. पार्षदों द्वारा एक दूसरे को जमीन पर गिराकर मारा पीटा गया. इस बैठक में पूरे सदन के सामने ही अनुशासनहीनता होती रही. वहीं, मारपीट कर रहे पार्षदों को शांत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ भी मारपीट शुरू हो गई. जिन्हें बीजेपी को पार्षदों ने बचाया. सदन में मारपीट कर रहे पार्षदों ने यह भी नहीं देखा कि सदन में महिला पार्षद, नगर आयुक्त और महापौर भी बैठे हुए हैं.

1
पार्षदों के बीच मारपीट.

मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दूसरे पक्ष के पार्षद महिला पार्षदों के साथ अभद्रता कर रहे थे. जिसका बीजेपी के पार्षदों ने विरोध किया. इस विरोध के बीच AIMIM और सपा के पार्षद उग्र होकर बीजेपी पार्षदों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के पार्षदों को उन्होंने समझाने का प्रयास किया गया. इस बात से नाराज पार्षदों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद बीजेपी के पार्षदों ने उन्हें किसी तरह से बचाया.

ि
नगर निगम की बैठक में पार्षदों के बीच मारपीट.

भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वह घटना के समय वहीं मौजूद थे. पार्षदों द्वारा सदन की गरिमा को भंग किया गया. वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है, अब सदन जो भी फैसला लेगा, उसे मंजूर किया जाएगा. विधायक ने कहा कि अगर महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है तो विपक्षी पार्षदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ि
मारपीट कर रहे पार्षदों को अलग करती पुलिस.
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि सदन की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बात हो रही थी कि किस तरह शहर का विकास किया जाना है, किस तरह से समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. इसके लिए बैठक में सभी सम्मानित पार्षदों को बुलाया गया था. जिसमे महिला पार्षद भी सदन में बैठकर अपनी बातें रख रही थी. इसी दौरान AIMIM और सपा पार्षदों की ओर से महिला पार्षदों पर अभद्र टिप्पणियां की गई. यहां मारपीट कर पार्षदों ने सदन की गरिमा को भंग किया है. अब सदन की ओर से उचित कार्यवाही की जाएगी.
ि
मेरठ में भाजपा एमएलसी के साथ मारपीट.

इन सब के बीच भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एमएलसी बसपा के पार्षद पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. थप्पड़ बाज एमएलसी का वीडियो सोशल मीडिया पर राजनीति का बाजार गर्म होना शुरू हो गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढे़ं- लखनऊ में शारदा नहर में पति पत्नी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, इस वर्ष की थी कोर्ट मैरिज

यह भी पढे़ं- बैंक संचालक की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या, चुनावी रंजिश में दंबगों ने दिया वारदात को अंजाम

Last Updated : Dec 30, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.