मेरठः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षार्थियों का परिणाम जारी कर दिया. एमपीजीएस (MPGS) शत्रीनगर की इंशा अंसारी ने कक्षा बारहवीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इंशा का कहना है कि आगे वह लॉ करके जज बनना चाहती हैं. स्वभाव से बेहद ही शांत इंशा अंसारी के परिवार में बिटिया के द्वारा की गई मेहनत पर हर कोई उन्हें बधाई देने पहुंच रहा है.
इंशा ने इंग्लिश में 100, राजनीति शास्त्र में 100, इतिहास विषय में 100, पेंटिंग में 100 अंक प्राप्त किए हैं. जबकि हिंदी में 95 अंको से संतोष करना पड़ गया, जिसकी वजह से एक प्रतिशत अंक उनके कम हो गए. इंशा का कहना है कि उन्होंने कोई ट्यूशन नहीं पढ़ा, जो टीचर्स ने बताया उसका रिवीजन जरूर किया और निरंतर टाइम टेबल बनाकर नियमित पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि अब आगे एलएलबी करें और उसके बाद फिर जज बनने के लिए तैयारी करनी है. इंशा का कहना है कि परिवार में भी सभी का पूरा सहयोग है और जो सपना जज बनने का देखा है, अब इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है.
इंशा के नाना नादिर अंसारी तो अपनी नातिन की कामयाबी से गदगद हैं. उन्होंने बताया कि इंशा बेहद ही शांत रहती हैं. उन्होंने बताया कि इंशा नियम से नमाज के साथ ही रमजान में सभी रोजे रखती हैं. वह कहते हैं कि उनकी नातिन बहुत मेहनती है. वो हर वक्त किताबों के साथ ही व्यस्त रहती हैं. इंशा के पिता लेडीज शूट विक्रेता हैं, जो शहर में ही एक दुकान चलाते हैं. इंशा की मां अफसा अंसारी का कहना है कि उनकी बेटी ने उन्हें बहुत बड़ी खुशी दी है. उन्होंने कहा कि अपने भाई बहनों में इंशा सबसे ज्यादा गम्भीर हैं.
पढ़ेंः CBSE Result 2023 : दो नंबर कम पाने पर राधिका हुईं दुखी, जानें छात्रा ने क्या कहा