मेरठ: कोरोना काल में मंदी से जूझ रहे बाजार को त्योहारी सीजन में कुछ राहत की उम्मीद दिख रही है. सर्राफा बाजार भी इस समय सूना पड़ा है. ऐसे में जिले के सर्राफा कारोबारियों को त्योहारी सीजन में उम्मीद है कि ग्राहक घर से निकलेंगे और खरीदारी करेंगे.
सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सर्वेश कुमार का कहना है कि इस समय बाजार के हालात ठीक नहीं है. सरकार को मध्यमवर्गीय लोगों को भी कुछ राहत देनी चाहिए. कारोबारियों के लिए इस तरह के पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, ताकि वह अपने कारोबार को मंदी से उभार सकें. टैक्स और बैंक की किस्त में भी छूट देकर व्यापारियों को राहत देनी चाहिए. कोरोना काल में इस समय किसी चीज का व्यापार पटरी पर नहीं है. कई बार पूरे दिन में एक भी ग्राहक दुकान पर नहीं आता. ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
सर्वेश कुमार का कहना है कि त्योहारों पर बाजार में ग्राहकों के आने की उम्मीद रहती है. इस बार भी त्योहारी सीजन में बाजार को उम्मीद है कि ग्राहक घर से खरीदारी के लिए निकलेंगे. इसी उम्मीद के साथ दुकानदार अपनी तैयारी कर रहा है. बेचने के लिए सामान खरीदा जा रहा है. अब बाजार में आगे क्या स्थिति रहेगी यह कारोबार पर निर्भर करेगी.
ज्वेलर्स दिनेश कुमार का कहना है कि त्योहारी सीजन में इस बार उम्मीद तो है, लेकिन कोरोना काल में ग्राहक जरूरत की चीजें खरीद रहा है. इसलिए अब देखना यही है कि वह किस तरह की खरीदारी पर जोर देता है. व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चौहान का कहना है कोरोना काल में धीरे-धीरे मिल रही छूट से बाजार में ग्राहक तो दिख रहे हैं, लेकिन अभी जरूरत की चीजों की खरीदारी पर ही जोर है. आगे नवरात्र, दीपावली और शादी-विवाह का सीजन शुरू होगा. उम्मीद है इस बार बाजार में मंदी का असर कम हो.