मेरठ : दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण को बढ़ता हुआ देखकर मेरठ कमिश्नर ने संबंधित सभी जिलों को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही इन जिलों में लोगों को जागरूक करने से लेकर स्वास्थ्य विभाग को भी एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना संक्रमण से पूरी तरह अभी निजात नहीं मिल पाई कि इसके एक बार फिर फैलने का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली में अचानक कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं, इसका असर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जैसे यूपी के नजदीकी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. मेरठ कमिश्नर भी लगातार मंडल से संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. सोमवार को एनसीआर क्षेत्र में कोविड नियंत्रण के संबंध में गृहमंत्रालय के केंद्रीय सचिव द्वारा एडीजी, आईजी, कमिश्नर और एनसीआर के सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की गई थी.
मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल के गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोरोना के मामले बढ़े हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को इसकी रोकथाम के निर्देश दिए जा चुके हैं. सोमवार तक कुल 857 एक्टिव केस हैं. इनमें गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 605 और गाजियाबाद में 233 केस थे. मंडल के सभी जिलों में ICC इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने बताया कि जागरुकता के कार्यक्रम लगातार जारी हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे अधिक से अधिक टेस्टिंग पर भी फोकस करें.
उन्होंने बताया कि सिर्फ गौतमबुद्धनगर में 4 कोरोना के मरीज एडमिट हैं. इनका इलाज चल रहा है. मेडिकल सुविधाओं की कहीं कोई कमी न हो, इस पर लगातार लोगों को चेताया जा रहा है. अधिकतर लोगों में कॉमन लक्षण हैं. ऐसी स्थिति भी नहीं है कि किसी मरीज को आईसीयू में भर्ती किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप