ETV Bharat / state

राष्ट्रगान का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार, डांस करने का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:30 AM IST

मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक राष्ट्रगान के दौरान डांस कर रहा है. पुलिस ने इसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मेरठ
मेरठ
राष्ट्रगान का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: राष्ट्रगान पर डांस का सम्राट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. वहीं, हिंदू संगठनों ने इस वीडियो के विरोध में रेलवे रोड थाने पर धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच शुरू कर दी है. इसमें लड़कों का एक ग्रुप राष्ट्रगान का अपमान करता नजर आ रहा है. लड़के छत पर साउंड सिस्टम लगाकर राष्ट्रगान को सलामी देते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं. कुछ सेकंड सलामी देने के बाद एक युवक अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करने लगता है. यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन बनाया गया था और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान की जा रही है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा देश राष्ट्रगान पर सावधान की मुद्रा में खड़ा था, तब अराजक तत्व राष्ट्रगान पर डांस कर रहे थे. राष्ट्रगान पर इस डांस की सोशल मीडिया पर और हर जगह आलोचना हो रही है. वहीं, हिंदू संगठनों ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करवा दी. इसके बाद मेरठ के थाना रेलवे रोड पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. इसके बाद थाना रेलवे रोड पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya जैसी टिप्पणी किसी ने कुरान पर की होती तो फतवा जारी हो जाताः साध्वी निरंजन ज्योति



राष्ट्रगान का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: राष्ट्रगान पर डांस का सम्राट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. वहीं, हिंदू संगठनों ने इस वीडियो के विरोध में रेलवे रोड थाने पर धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच शुरू कर दी है. इसमें लड़कों का एक ग्रुप राष्ट्रगान का अपमान करता नजर आ रहा है. लड़के छत पर साउंड सिस्टम लगाकर राष्ट्रगान को सलामी देते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं. कुछ सेकंड सलामी देने के बाद एक युवक अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करने लगता है. यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन बनाया गया था और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपियों की पहचान की जा रही है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा देश राष्ट्रगान पर सावधान की मुद्रा में खड़ा था, तब अराजक तत्व राष्ट्रगान पर डांस कर रहे थे. राष्ट्रगान पर इस डांस की सोशल मीडिया पर और हर जगह आलोचना हो रही है. वहीं, हिंदू संगठनों ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करवा दी. इसके बाद मेरठ के थाना रेलवे रोड पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. इसके बाद थाना रेलवे रोड पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya जैसी टिप्पणी किसी ने कुरान पर की होती तो फतवा जारी हो जाताः साध्वी निरंजन ज्योति



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.