मेरठः जिले में इस समय समस्याओं की बाढ़ सी आ गई है. बड़ी संख्या में फरियादी कमिश्नर ऑफिस से लेकर जिलाधिकारी ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. फरियादी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में कमिश्नर अनिता मेश्राम और जिलाधिकारी के.बालाजी सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया. व्यवस्था और कार्यशैली में अनियमितता देख अधिकारियों ने मातहतों को फटकार भी लगाई.
कमिश्नर अनिता मेश्राम और जिलाधिकारी के. बालाजी शनिवार को सदर तहसील औचक निरक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की और फाइल के रख रखाव को देखा. मंडलायुक्त ने लोगों की समस्या का समाधान के बारे में जानकारी ली कि कितने लोगों की समस्याएं अभी बाकी है और कितनी समस्याओं का समाधान हो चुका है.
इस दौरान कमिश्नर जहां साफ-सफाई से सतुंष्ट नजर आई वहीं कुछ खामियां मिलने पर अधिकारी और कर्मचारियों की फटकार भी लगाई. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन खामियों को दूर किया जाए और जिन पीड़ित लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया उन लोगों की समस्या का समाधान कराया जाए.