मेरठ: यूपी के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग की एमफिल की छात्रा आरती का जापान की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. जापान के शिक्षा संस्कृति खेल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 3 साल के लिए यह स्कॉलरशिप दिया है. आरती जापान के सयातामा विश्वविद्यालय में पीएचडी करेंगी.
यह छात्रवृत्ति विश्व में प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में से एक है. इसमें एक तरह से जापानी सरकार 3 वर्ष के लिए अन्तरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं को लगभग गोद ले लेती हैं. जिसमें जापान सरकार चयनित छात्रा को प्रतिमाह 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि 3 वर्ष तक देगी. आरती का चयन डेवलपमेंट आफ ग्रीन एंड संस्टेनेबल केमिकल्स प्रोग्राम में हुआ है. वह इसमें वैश्विक स्तर की समस्याओं पर शोध कार्य करेंगी. शोध के दौरान छात्रा का मुख्य फोकस आप्टिकल माइक्रोस्कोपी की सहायता से वायु प्रदूषण के कारण रासायनिक कणों का पेड़-पौधों की वृद्धि व व्यवहार का अध्ययन रहेगा.
इसे भी पढें- गोल्ड का कमाल: 'नीरज' नाम वालों को फ्री पेट्रोल, हेयर कटिंग का ऑफर