ETV Bharat / state

मेरठ: जापान में शोध करेगी सीसीएसयू की एमफिल छात्रा आरती - ccsu mphil student aarti will do research in japan

यूपी के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग की एमफिल की छात्रा आरती का जापान की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. जापान के शिक्षा संस्कृति खेल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 3 साल के लिए यह स्कॉलरशिप दिया है.

छात्रा आरती.
छात्रा आरती.
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:40 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 4:49 AM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग की एमफिल की छात्रा आरती का जापान की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. जापान के शिक्षा संस्कृति खेल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 3 साल के लिए यह स्कॉलरशिप दिया है. आरती जापान के सयातामा विश्वविद्यालय में पीएचडी करेंगी.

यह छात्रवृत्ति विश्व में प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में से एक है. इसमें एक तरह से जापानी सरकार 3 वर्ष के लिए अन्तरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं को लगभग गोद ले लेती हैं. जिसमें जापान सरकार चयनित छात्रा को प्रतिमाह 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि 3 वर्ष तक देगी. आरती का चयन डेवलपमेंट आफ ग्रीन एंड संस्टेनेबल केमिकल्स प्रोग्राम में हुआ है. वह इसमें वैश्विक स्तर की समस्याओं पर शोध कार्य करेंगी. शोध के दौरान छात्रा का मुख्य फोकस आप्टिकल माइक्रोस्कोपी की सहायता से वायु प्रदूषण के कारण रासायनिक कणों का पेड़-पौधों की वृद्धि व व्यवहार का अध्ययन रहेगा.

जानकारी देती छात्रा आरती.
मुजफ्फरनगर के गांव जीवाना की रहने वाली आरती ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपनी स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर व एमफिल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है. आरती वर्ष 2020 में एमफिल में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. आरती ने वर्ष 2020 सितंबर में प्रो. बीरपाल सिंह, विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग, सीसीएसयू के नेतृत्व में इस स्कालरशिप के लिए आवेदन किया था. विवि के कुलपति प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा, प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने आरती को बधाई दी है.आरती का कहना है कि उनकी कामयाबी के पीछे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों और उनकी माता जी का श्रेय है. वो कहती हैं कि इससे यकीनन उनके शोध को ऩई उड़ान मिलेगी. वहीं फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर बीरपाल सिंह का कहना है कि ये चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लिए फक्र की बात है.

इसे भी पढें- गोल्ड का कमाल: 'नीरज' नाम वालों को फ्री पेट्रोल, हेयर कटिंग का ऑफर

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग की एमफिल की छात्रा आरती का जापान की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. जापान के शिक्षा संस्कृति खेल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 3 साल के लिए यह स्कॉलरशिप दिया है. आरती जापान के सयातामा विश्वविद्यालय में पीएचडी करेंगी.

यह छात्रवृत्ति विश्व में प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में से एक है. इसमें एक तरह से जापानी सरकार 3 वर्ष के लिए अन्तरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं को लगभग गोद ले लेती हैं. जिसमें जापान सरकार चयनित छात्रा को प्रतिमाह 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि 3 वर्ष तक देगी. आरती का चयन डेवलपमेंट आफ ग्रीन एंड संस्टेनेबल केमिकल्स प्रोग्राम में हुआ है. वह इसमें वैश्विक स्तर की समस्याओं पर शोध कार्य करेंगी. शोध के दौरान छात्रा का मुख्य फोकस आप्टिकल माइक्रोस्कोपी की सहायता से वायु प्रदूषण के कारण रासायनिक कणों का पेड़-पौधों की वृद्धि व व्यवहार का अध्ययन रहेगा.

जानकारी देती छात्रा आरती.
मुजफ्फरनगर के गांव जीवाना की रहने वाली आरती ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपनी स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर व एमफिल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है. आरती वर्ष 2020 में एमफिल में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. आरती ने वर्ष 2020 सितंबर में प्रो. बीरपाल सिंह, विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग, सीसीएसयू के नेतृत्व में इस स्कालरशिप के लिए आवेदन किया था. विवि के कुलपति प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा, प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने आरती को बधाई दी है.आरती का कहना है कि उनकी कामयाबी के पीछे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों और उनकी माता जी का श्रेय है. वो कहती हैं कि इससे यकीनन उनके शोध को ऩई उड़ान मिलेगी. वहीं फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर बीरपाल सिंह का कहना है कि ये चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लिए फक्र की बात है.

इसे भी पढें- गोल्ड का कमाल: 'नीरज' नाम वालों को फ्री पेट्रोल, हेयर कटिंग का ऑफर

Last Updated : Aug 14, 2021, 4:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.