ETV Bharat / state

मायावती सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की पत्नी की 9 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क, 22 करोड़ की और होगी - याकूब कुरैशी की पत्नी

याकूब एंड फैमिली की संपत्तियों पर पुलिस प्रशासन ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. याकूब की कुल 31 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने अवैध चिह्नित की है. पहली कार्रवाई में 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. कुल 29 भवनों और प्लॉटों के साथ साथ 32 लक्जरी गाड़ियों की कुर्की होनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:33 PM IST

याकूब कुरैशी की संपत्ति पर हुई कार्रवाई के बारे में बतातीं सीओ किठौर रुपाली राय

मेरठ: पूर्व मंत्री और मीट माफिया याकूब कुरैशी और उनकी फैमिली के द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस प्रशासन ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर दर्ज लगभग नौ करोड़ की संपत्ति गुरुवार को पुलिस ने कुर्क कर दी. पुलिस ने 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिह्नित की है. याकूब कुरैशी गैंगस्टर एक्ट में सोनभद्र जेल में बंद हैं. जबकि उनके दो दो बेटे जमानत पर बाहर हैं.

सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम दो बेशकीमती खेत पुलिस ने पहले दिन कुर्क किए हैं. जो जमीन कुर्क की गई है उसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये खेत खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शाकरपुर में हैं. सीओ किठौर रुपाली राय के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने पहले चरण में ये कार्रवाई की है. प्रशासन ने पूर्व मंत्री की 31 करोड़ 77 लाख रुपये की सम्पत्ति चिह्नित की थी. जिसे पुलिस और प्रशासन ने माना है कि यह चल अचल सम्पत्ति याकूब कुरैशी और उनके सगे संबंधियों ने अवैध तरीके से अर्जित की है. यह कुर्की की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

इस बारे में सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि हाजी याकूब के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कुल 31 करोड़ 77 लाख रुपये कीमत की सम्पत्तियों को जब्त किया जाना है. उन्होंने कहा कि पहली कार्रवाई में नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. अब स्टेप बाई स्टेप सभी सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा. बीते दिनों सोनभद्र जेल में बन्द हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने सोनभद्र जेल में पहुंचकर कुर्की के आदेश का नोटिस तामील कराया था. कुल 29 भवनों और प्लॉटों के साथ साथ 32 लक्जरी गाड़ियों की कुर्की होनी है.

पूर्व मंत्री की फैक्ट्री मिला था पांच करोड़ का अवैध मीटः पिछले साल 30 मार्च की रात को मेरठ के हापुड़ रोड पर अल्लीपुर में स्थित पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ का मीट पकड़ा गया था. जिसके बाद से याकूब और उनके परिवार के खिलाफ लगातार पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है. वहां मिली अनियमितता के बाद से पूर्व मंत्री पर कार्रवाई जारी है.

कभी नींबू बेचा करते थे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशीः 9 महीने से फरार चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. 7 जनवरी को दिल्ली के चांदनी महल इलाके से हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. मेरठ की सड़कों पर 1989 तक याकूब ठेले पर नींबू बेचा करते थे. फिर गुड़ के धंधे में उतरे. प्रॉपर्टी डीलर का काम किया और बाद में मायावती सरकार में मंत्री भी बने.

सोनभद्र जेल में बंद हैं पूर्व मंत्रीः याकूब कुरैशी फिलहाल जेल में बंद है, जबकि उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज जमानत पर बाहर हैं. दिसंबर में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा बैगम, बेटे फिरोज और इमरान समेत मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब के खिलाफ दर्ज किया गया था. इस मामले में शमजिदा और मोहित अग्रिम जमानत पर हैं, जबकि याकूब, मुजीब और फैजाब अभी जेल में बंद हैं.

विवादों से है याकूब का गहरा नाताः याकूब कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2006 में उसने डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी थी. फरवरी 2011 में याकूब कुरैशी ने मेरठ में हापुड़ अड्‌डे पर सिपाही चहन सिंह बालियान को थप्पड़ जड़ दिया था. सिपाही ने इंसाफ के लिए मेरठ से लेकर लखनऊ तक गुहार लगाई थी. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हाजी याकूब कुरैशी के स्वामित्व के एक अस्पताल को कथित तौर पर बिना लाइसेंस के चलता पाया था, जिसे बाद में सील कर दिया गया था. मेरठ के शास्त्री नगर में कुरैशी परिवार के स्वामित्व वाले एक स्कूल को भी बंद कर दिया गया था. क्योंकि, मैनेजमेंट के पास किसी भी शिक्षा बोर्ड से मान्यता का प्रमाण नहीं था.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने मंदिर ले जाने से किया मना तो पत्नी ने बेटी के साथ दे दी जान

याकूब कुरैशी की संपत्ति पर हुई कार्रवाई के बारे में बतातीं सीओ किठौर रुपाली राय

मेरठ: पूर्व मंत्री और मीट माफिया याकूब कुरैशी और उनकी फैमिली के द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस प्रशासन ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर दर्ज लगभग नौ करोड़ की संपत्ति गुरुवार को पुलिस ने कुर्क कर दी. पुलिस ने 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिह्नित की है. याकूब कुरैशी गैंगस्टर एक्ट में सोनभद्र जेल में बंद हैं. जबकि उनके दो दो बेटे जमानत पर बाहर हैं.

सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम दो बेशकीमती खेत पुलिस ने पहले दिन कुर्क किए हैं. जो जमीन कुर्क की गई है उसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये खेत खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शाकरपुर में हैं. सीओ किठौर रुपाली राय के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने पहले चरण में ये कार्रवाई की है. प्रशासन ने पूर्व मंत्री की 31 करोड़ 77 लाख रुपये की सम्पत्ति चिह्नित की थी. जिसे पुलिस और प्रशासन ने माना है कि यह चल अचल सम्पत्ति याकूब कुरैशी और उनके सगे संबंधियों ने अवैध तरीके से अर्जित की है. यह कुर्की की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

इस बारे में सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि हाजी याकूब के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कुल 31 करोड़ 77 लाख रुपये कीमत की सम्पत्तियों को जब्त किया जाना है. उन्होंने कहा कि पहली कार्रवाई में नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. अब स्टेप बाई स्टेप सभी सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा. बीते दिनों सोनभद्र जेल में बन्द हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने सोनभद्र जेल में पहुंचकर कुर्की के आदेश का नोटिस तामील कराया था. कुल 29 भवनों और प्लॉटों के साथ साथ 32 लक्जरी गाड़ियों की कुर्की होनी है.

पूर्व मंत्री की फैक्ट्री मिला था पांच करोड़ का अवैध मीटः पिछले साल 30 मार्च की रात को मेरठ के हापुड़ रोड पर अल्लीपुर में स्थित पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ का मीट पकड़ा गया था. जिसके बाद से याकूब और उनके परिवार के खिलाफ लगातार पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है. वहां मिली अनियमितता के बाद से पूर्व मंत्री पर कार्रवाई जारी है.

कभी नींबू बेचा करते थे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशीः 9 महीने से फरार चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. 7 जनवरी को दिल्ली के चांदनी महल इलाके से हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. मेरठ की सड़कों पर 1989 तक याकूब ठेले पर नींबू बेचा करते थे. फिर गुड़ के धंधे में उतरे. प्रॉपर्टी डीलर का काम किया और बाद में मायावती सरकार में मंत्री भी बने.

सोनभद्र जेल में बंद हैं पूर्व मंत्रीः याकूब कुरैशी फिलहाल जेल में बंद है, जबकि उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज जमानत पर बाहर हैं. दिसंबर में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा बैगम, बेटे फिरोज और इमरान समेत मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब के खिलाफ दर्ज किया गया था. इस मामले में शमजिदा और मोहित अग्रिम जमानत पर हैं, जबकि याकूब, मुजीब और फैजाब अभी जेल में बंद हैं.

विवादों से है याकूब का गहरा नाताः याकूब कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2006 में उसने डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी थी. फरवरी 2011 में याकूब कुरैशी ने मेरठ में हापुड़ अड्‌डे पर सिपाही चहन सिंह बालियान को थप्पड़ जड़ दिया था. सिपाही ने इंसाफ के लिए मेरठ से लेकर लखनऊ तक गुहार लगाई थी. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हाजी याकूब कुरैशी के स्वामित्व के एक अस्पताल को कथित तौर पर बिना लाइसेंस के चलता पाया था, जिसे बाद में सील कर दिया गया था. मेरठ के शास्त्री नगर में कुरैशी परिवार के स्वामित्व वाले एक स्कूल को भी बंद कर दिया गया था. क्योंकि, मैनेजमेंट के पास किसी भी शिक्षा बोर्ड से मान्यता का प्रमाण नहीं था.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने मंदिर ले जाने से किया मना तो पत्नी ने बेटी के साथ दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.