ETV Bharat / state

Watch Video: प्रिंटिंग प्रेस प्लांट में लगी भीषण आग, फायरबिग्रेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 6:25 PM IST

मेरठ में प्रिंटिंग प्रेस (fire in printing press) में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर तैनात की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
इंडस्ट्रीयल एरिया की प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में लगी भीषण आग

मेरठ: जिले में सोमवार को इंडस्ट्रीयल एरिया में प्रिटिंग प्रेस प्लांट में अचानक आग लग गई. आग की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद फायरबिग्रेड की टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया. इस घटना में जान माल की हानि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक परतापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया में प्रिंटिंग प्रेस प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई. आग प्रिंटिंग प्रेस की दूसरी मंजिल में लगी थी, जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटों नें तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. किसी तरह लोगों नें वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में Navratri के पहले दिन हवन की चिंगारी से मार्ट में लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जैसे ही फायर स्टेशन पर इंडस्ट्रीयल एरिया में आग लगने की सूचना मिली, तुरंत सबसे पहले परतापुर फायर स्टेशन से दमकल की टीमें मौके के लिए रवाना की गई. इसके अलावा मेरठ और सरधना से भी फायरबिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अलग -अलग स्टेशनों से फायर बिग्रेड की कुल 8 गाड़ियों को घटनास्थल पर लगाया गया. जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, नुकसान का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता. लेकिन, आसपास की फैक्ट्रीयों को सुरक्षित करने की कोशिश की गई है. जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, वहां अग्निशमन के यंत्र मौजूद थे या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-Watch: हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

इंडस्ट्रीयल एरिया की प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में लगी भीषण आग

मेरठ: जिले में सोमवार को इंडस्ट्रीयल एरिया में प्रिटिंग प्रेस प्लांट में अचानक आग लग गई. आग की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद फायरबिग्रेड की टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया. इस घटना में जान माल की हानि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक परतापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया में प्रिंटिंग प्रेस प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई. आग प्रिंटिंग प्रेस की दूसरी मंजिल में लगी थी, जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटों नें तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. किसी तरह लोगों नें वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में Navratri के पहले दिन हवन की चिंगारी से मार्ट में लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जैसे ही फायर स्टेशन पर इंडस्ट्रीयल एरिया में आग लगने की सूचना मिली, तुरंत सबसे पहले परतापुर फायर स्टेशन से दमकल की टीमें मौके के लिए रवाना की गई. इसके अलावा मेरठ और सरधना से भी फायरबिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अलग -अलग स्टेशनों से फायर बिग्रेड की कुल 8 गाड़ियों को घटनास्थल पर लगाया गया. जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, नुकसान का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता. लेकिन, आसपास की फैक्ट्रीयों को सुरक्षित करने की कोशिश की गई है. जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, वहां अग्निशमन के यंत्र मौजूद थे या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-Watch: हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.