मेरठ: जिले में गुरुवार को आग लगने की 3 घटनाएं होने से हड़कंप की स्थिति बनी रही. पहले सड़क पर एक कार आग का गोला बन गई. इसके बाद ग्रैंड 5 रिजॉर्ट में आग लग गई. फिर देर रात को पीवीएस मॉल के जनरेटर प्लांट में लग गई. हालांकि आग की इन सभी घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ग्रैंड 5 रिजॉर्ट और पीवीएस मॉल में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के चलते भगदड़ मच गई और पूरा दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा. वहीं घंटों मशक्कत के बाद दमकल की टीमें आग पर काबू पाने में सफल रहीं.
बता दें कि मेडिकल थाना क्षेत्र पीवीएस मॉल के जनरेटर प्लांट में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने के दौरान मॉल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे. इसके चलते भगदड़ का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि जनरेटर की चिंगारी से यह आग लगी थी. आग से लाखों का जैंसेट और दूसरा सामान जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटो मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. वहीं इस दौरान प्रशासनिक अमले ने पीवीएस मॉल में सुरक्षा इंतजामों की जांच की.
यह भी पढ़ें- चलती आग बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
इसके बाद देर रात को ग्रैंड 5 रिजॉर्ट में शादी समारोह के दौरान पटाखे जलाने के दौरान मंडप के टेंट पर पटाखा गिरने से भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे मंडल में भगदड़ मच गई. इस दौरान पूरा मंडप जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया और आग के बीच फंसे लोगों को निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप