मेरठ: जुमे की नमाज के दौरान आज एक बड़ा हादसा हो गया है. नमाज पढ़ने के दौरान एक मस्जिद की दीवार (masjid wall fallen) गिर गई. इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में अहमदनगर में एक मस्जिद है. जब मस्जिद के अंदर करीब 40 लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी अचानक दूसरी मंजिल की एक दीवार नमाजियों पर गिर गई. इसमें 9 लोग मलबे में दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारों की मानें तो दीवार गिरने की वजह दो दिन पहले मेरठ में हुई बारिश को बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि बारिश का पानी दीवार में चला गया और वह कमजोर हो गई.
पढ़ें: बेकाबू कार ने बाइक सवार लोगों को रौंदा, चार ने तोड़ा दम
इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया की घटना की जांच कराई जा रही है.