मेरठ: वाल्मीकि समाज के एक परिवार की ओर से अपनी बेटी की शादी के लिए मैरिज होम बुक कराया गया था. शादी नौ अप्रैल को तय है. सभी घर वाले और रिश्तेदार शादी की तैयारियों में जुटे थे कि तय तारीख के तीन दिन पहले यानी छह अप्रैल को मैरिज होम संचालक ने बुकिंग कैंसिल करते हुए शादी कराने से इंकार कर दिया था. उसका कहना था कि उसके मैरिज होम में वाल्मीकि समाज की शादी नहीं होगी. इस पर वाल्मीकि समाज और लड़की के परिवार वालों ने एसएसपी मिलकर गुहार लगाई थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब मैरिज होम संचालक बैकपुट पर आ गया है. अब 9 अप्रैल को पुलिस की मौजूदगी में उसी मंडप में वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाले दूल्हा रविन्द्र और दुल्हन पिंकी सात फेरे लेंगे.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मैरिज होम संचालक ने गुरुवार को शादी से ठीक तीन दिन पहले बुकिंग सिर्फ इसलिए कैंसिल कर दी कि जो लोग वहां शादी करने वाले थे वह लोग वाल्मीकि समाज से थे. मेरठ निवासी पिंकी के परिजनों ने खरखौदा थाना क्षेत्र तर्गत अल्लीपुर जिजमना में हाईवे पर स्थित एक मंडप को बुक कराया था. पिंकी की 9 अप्रैल को बागपत जिले के रहने वाले रविन्द्र के साथ शादी तय है. शादी के कार्यक्रम में अचानक व्यवधान आने से वर और वधु पक्ष बेहद परेशान थे. गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में मैरिज होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
इसके बाद देखते ही देखते यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया. एसएसपी से शिकायत के बाद यह मामला प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद अब मैरिज होम संचालकों को वधु पक्ष से माफी मांगनी पड़ी. साथ ही लिखित में मंडप में शादी करने के लिए आग्रह भी किया है. लड़की के भाई जयदीप ने ईटीवी भारत को बताया कि अब वह धूमधाम से उसी मैरिज होम में अपनी बहन की शादी करेंगे. अपनी हरकत के लिए मैरिज होम संचालक ने उनसे माफी भी मांगी है. वाल्मीकि समाज का इन लोगों ने अपमान किया था, ऐसे लोगों को उन्होंने सबक सिखाने की ठान ली थी, लेकिन अब इन लोगों ने माफी मांग ली है.
पिंकी के भाई ने बताया कि उन्हें पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राय और इंस्पेक्टर खरखौदा ने आश्वस्त किया है कि कोई समस्या नहीं आएगी. इस बारे में शुक्रवार को मेरठ पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप प्रधान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह बेहद ही गम्भीर है. वह इस मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक दिशानिर्देश अफसरों को देंगे. योगी राज में समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. मैं खुद भी वाल्मीकि समाज से हूं. इतने महत्वपूर्ण विभाग में काम करने की जिम्मेदारी मुझे सरकार ने दी है. लेकिन, अगर ऐसा हुआ है तो ये गलत है. सीओ रुपाली राय ने कहा कि हमारी कोशिश है कि शादी बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो. कोई व्यवधान उतपन्न न हो.