मेरठ: शहर के एनएच-58 पर मोदीपुरम में अचानक आग लगने से कई फल और सब्जी की गुमटियां जलकर राख हो गईं. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना में ट्रांसफार्मर की केबल जलने से बिजली विभाग को भी लाखों का नुकसान हुआ है.
कई गुमटियों में लगी आग
सोमवार को दोपहर 2 बजे मोदीपुरम में चौहान मार्केट के पास हाईवे किनारे सर्विस रोड पर फल और सब्जी के गुमटियों में आग लग गई. यह गुमटियां दुल्हैडा गांव निवासी सतपाल, धर्मवीर, मोहित और मोदीपुरम निवासी नरेंद्र अरोडा के थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गुमटियों के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था.
![मेरठ समाचार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mee-03-many-kiosks-burnt-to-ashes-due-to-fire-vis-7206055_13042020172202_1304f_1586778722_536.jpg)
बिजली विभाग को हुआ नुकसान
आग से ट्रांसफार्मर की केबल भी जल गई, जिससे चौहान मार्केट और उसके आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कौशिक और एसडीओ वीरेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे.
केबल जलने से बिजली विभाग को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में बिजली आपूर्ति सुचारू होने में 24 से 48 घंटे लगेंगे.