मेरठ : 4 जनवरी की आधी रात मेरठ के टीपी नगर से 5 साल की एक बच्ची को उसके घर के बाहर से ही अगवा कर लिया गया था. बुधवार को टीपी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर में रहने वाले वीरेंद्र कुमार की बच्ची अचानक रात 11 बजे घर से बाहर निकली थी. रोड पर एक अनजान युवक आया और बच्ची को अगवा करके ले गया था (manvi kidnapping case).
अपहरण की इस घटना एक सप्ताह पहले हुई थी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी बिल्कुल खाली ही हैं. पुलिस के अफसरों का दावा है कि मासूम की खोज में करीब 5 से 6 टीम लगी हैं, सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है. इसके बावजूद मासूम मानवी का सुराग नहीं लग सका है. मानवी के पिता का आरोप है कि एक तो उनकी बेटी का अपहरण हुआ है दूसरा उल्टा पुलिस ही उन्हें ही प्रताड़ित कर रही है.
अपहृत बच्ची की मां पुष्पा का कहना है कि वह रात में कहीं काम पर जाती थी, जबकि पति घर में रहते थे. दिन में पति नौकरी करने जाते थे और वह घर में रहती थी. पति मेहनत मजदूरी करते हैं, जिस वजह से उन्हें नींद आ गई. बुधवार रात करीब दो बजे जब वीरेंद्र की आंख खुली तो उनकी बेटी घर में नहीं मिली जबकि दरवाजा खुला मिला था.
पुष्पा का कहना है कि पुलिस उनकी तकलीफ को सुनने के बजाए उन्हें ही मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी कर रही है. पुलिस वाले उनके पति वीरेंद्र को बार बार पूछताछ के लिए थाने ले जाते हैं. उसने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर बच्ची को बेचने का आरोप मढ़ रही है. मानवी के पिता को पुलिस संदेह की नजरों से देख रही है. बता दें कि वीरेंद्र और पुष्पा की मासूम बेटी मानवी के अपहरण (manvi kidnapping case) की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. सीसीटीवी में यह सामने आया था कि बच्ची रात्रि को 11 बजे घर के बाहर घूम रही थी. इस बीच एक युवक बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पीड़ित परिवार के आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने बताया कि का कहना है कि मासूम बच्ची की बरामदगी के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अलग अलग टीमें काम कर रही हैं सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है. एसएसपी का यह भी कहना है कि बच्ची की खबर देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपहरणकर्ता युवक के फोटो शहर भर में चस्पा किए जा रहे हैं. एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि करीब 1500 स्थानों पर अपहरणकर्ता के फोटो लगाए गए हैं. अपहरणकर्ता की शिनाख्त जल्द से जल्द हो, इसके लिए पुलिस हर स्तर पर प्रयासरत है।
सवाल जो पुलिस के लिए पहेली बन गए : काबिलेगौर है कि 5 साल की बच्ची मानवी के माता-पिता ने पहले भी एक शादी की थी और दोनों की संतानें भी हैं जबकि यह दूसरी शादी है. दूसरी शादी के बाद ही वीरेंद्र और पुष्पा की बेटी मानवी पैदा हुई थी. एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि दोनों के पहली शादी वाले बिंदु पर भी पुलिस तमाम आशंकाओं के आधार पर भी पड़ताल कर रही है. पुलिस के लिए कुछ सवाल पहेली बन गए हैं. बड़ा सवाल यह है कि आखिर 5 साल की मासूम रात के अंधेरे में घर से बाहर कैसे निकली. जो शख्स उस मासूम को अगवा करके ले गया, वह कौन था ? इन दोनों सवालों के जवाब से ही अपहरण के मामले का खुलासा हो सकता है.
पढ़ें : मेरठ में घर के बाहर से 5 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV में कैद हुआ किडनैपर