ETV Bharat / state

मेरठ: प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की पीट-पीट कर हत्या, चार गिरफ्तार - यूपी न्यूज

मेरठ में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

meerut
मेरठ
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 1:25 PM IST

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. युवक गांव में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरधना के गांव रार्धना निवासी नकुल का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे पूर्व भी लड़की के परिजनों ने नकुल के साथ मारपीट की थी और अपनी बेटी को भी समझाया था, जिसके बाद भी प्रेम प्रसंग जारी रहा. विरोध के बावजूद भी वह नहीं माने.

युवक प्रेमिका के घर गया था
सोमवार की रात लगभग 12 बजे नकुल लड़की के घर गया, जिस दौरान उसे कुछ लोगों ने देख लिया. उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन दीवार कूदते समय गिरने से उसे चोट आ गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे लाठी-डेंडे से पीट-पीट कर मार दिया.

इस मामले की जानकारी नकुल के पिता को मिली तो वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में नकुल को सरधना सीएससी लाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया.

थाना प्रभारी का बयान
पांच लोगों को नामजद करते हुए नकुल के पिता तेजप्रताप ने तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही. आगे की जांच में ही पूरा मामला सामने आएगा.

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. युवक गांव में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरधना के गांव रार्धना निवासी नकुल का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे पूर्व भी लड़की के परिजनों ने नकुल के साथ मारपीट की थी और अपनी बेटी को भी समझाया था, जिसके बाद भी प्रेम प्रसंग जारी रहा. विरोध के बावजूद भी वह नहीं माने.

युवक प्रेमिका के घर गया था
सोमवार की रात लगभग 12 बजे नकुल लड़की के घर गया, जिस दौरान उसे कुछ लोगों ने देख लिया. उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन दीवार कूदते समय गिरने से उसे चोट आ गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे लाठी-डेंडे से पीट-पीट कर मार दिया.

इस मामले की जानकारी नकुल के पिता को मिली तो वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में नकुल को सरधना सीएससी लाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया.

थाना प्रभारी का बयान
पांच लोगों को नामजद करते हुए नकुल के पिता तेजप्रताप ने तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही. आगे की जांच में ही पूरा मामला सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.