मेरठ: अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर इस शख्स का ऐसा जुनून रहा है कि उसने 10 लाख बार श्री राम नाम का जाप किया. यह जुनून आज भी कायम है. आज भी यह शख्स रोज करीब 100 बार राम नाम का जाप करता है, ताकि अयोध्या में उसके आराध्य श्री राम का भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके. यह शख्स अपने पास श्रीराम की एक मूर्ति रखे हुए है, जिसे हर रोज सुबह व शाम को नमन करते हुए कामना करता है कि श्री राम जल्द से जल्द अयोध्या में अपने जन्म स्थान पर विराजमान हों.
इस शख्स पर ऐसा था राम मंदिर का जुनून, 10 लाख बार किया श्रीराम नाम का जाप - ram mandir bhoomi pujan news
अयोध्या राम मंदिर को लेकर सभी उत्साहित हैं. ऐसे में मेरठ जिले के पल्हैड़ा गांव के रहने वाले शीलेंद्र चौहान एक वरिष्ठ समाजसेवी हैं, जो राम मंदिर के लिए 10 लाख बार श्री राम नाम का जप किया है. उनका कहना है कि श्री राम आस्था का केंद्र हैं. उनका जन्म स्थान कैद में हो, यह सहनशक्ति से बाहर था.
श्री राम मंदिर को लेकर 10 लाख बार जप.
मेरठ: अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर इस शख्स का ऐसा जुनून रहा है कि उसने 10 लाख बार श्री राम नाम का जाप किया. यह जुनून आज भी कायम है. आज भी यह शख्स रोज करीब 100 बार राम नाम का जाप करता है, ताकि अयोध्या में उसके आराध्य श्री राम का भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके. यह शख्स अपने पास श्रीराम की एक मूर्ति रखे हुए है, जिसे हर रोज सुबह व शाम को नमन करते हुए कामना करता है कि श्री राम जल्द से जल्द अयोध्या में अपने जन्म स्थान पर विराजमान हों.