ETV Bharat / state

मेरठ में लव जिहाद मामलाः मुस्लिम युवक ने आर्य समाज मंदिर में शादी के लिए कराया पंजीकरण

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में दो दिन पहले लव जिहाद की शिकायत पर हिरासत में लिए गए प्रेमी जोड़े की कहानी में नया मोड़ आ गया है. प्रेमी जोड़े ने सनातन धर्म के मुताबिक शादी करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि युवती हिन्दू परिवार से है जबकि युवक मुस्लिम समुदाय से तालुक रखता है.

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:02 AM IST

मेरठ में लव जिहाद की शिकायत.
मेरठ में लव जिहाद की शिकायत.

मेरठ : पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में दो दिन पहले लव जिहाद की शिकायत पर हिरासत में लिए गए प्रेमी जोड़े की कहानी में नया मोड़ आ गया है. प्रेमी जोड़े ने सनातन धर्म के मुताबिक शादी करने की बात कही है. वहीं लव जिहाद की शिकायत पर पिछले 5 दिनों से प्रेमी जोड़ा थाना कंकरखेड़ा में बैठा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवती हिन्दू परिवार से है, जबकि युवक मुस्लिम समुदाय से तालुक रखता है. दोनों बरेली से भाग कर मेरठ के कंकरखेड़ा में गुपचुप तरीके से रह रहे थे. पता लगने पर हिन्दू संगठनो ने लव जिहाद की शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को थाने ले आई थी.

बरेली से भाग कर आया प्रेमी जोड़ा
आपको बता दें कि बरेली के संजय नगर निवासी हिन्दू युवती ने आंवला निवासी फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले मुस्लिम युवक को दिल दे बैठी. परिजनों ने विरोध किया तो युवती युवक के साथ करीब एक महीना पहले भाग कर मेरठ के कंकरखेड़ा में आ गई. यहां दोनों किराए पर कमरा लेकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे. जब इसकी भनक हिन्दू संगठनों को लगी तो पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने युवक युवती को हिरासत में ले लिया.

सुरक्षा के लिहाज से बिठाया थाने
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते हिन्दू संगठनों ने थाने पर हंगामा किया. मामला बढ़ता देख प्रेमी जोड़े ने पुलिस थाने पंहुच कर सुरक्षा की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक युवती को थाने में ही बिठा लिया. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक-युवती थाना कंकरखेड़ा इलाके में एक महीने से किराए पर रह रहे थे. हिन्दू संगठनों की शिकायत पर प्रेमी जोड़े को थाना पुलिस थाने लेकर आई थी. मामला हिन्दू मुस्लिम धर्मो से जुड़ा होने की वजह से दोनो ने सुरक्षा की मांग की थी. पूछताछ में प्रेमी जोड़े ने बताया कि करीब 7 महीने से दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. प्रेमी जोड़े को थाने में संरक्षण दिया गया है. प्रेमी जोड़े को 4 दिन से थाने में रखा गया था. मामला मीडिया में आया तो दोनों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया है.

पड़ोसियों पर लगाया परेशान करने का आरोप
युवती का कहना है कि वह मुस्लिम युवक से प्यार करती है. घर के भाग कर नौकरी की तलाश में मेरठ आ गए थे और कंकरखेड़ा मे किराए पर रहने लगे थे. लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. युवती ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम को लेकर यहां के लोगों ने उसका विरोध करते हुए परेशान किया . इसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण लेकर सुरक्षा की मांग की.

शादी के लिए आर्य समाज मंदिर में किया आवेदन
मुस्लिम युवक ने बताया कि दोनों बरेली के रहने वाले हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने शादी के लिए आर्य समाज मंदिर में आवेदन किया हुआ है. युवक का कहना है कि वह हिन्दू रीति रिवाज से युवती के साथ शादी करने के लिए तैयार है. लेकिन किराए पर रहते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने उन्हें परेशान करना शुरू किया तो उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की.

मेरठ : पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में दो दिन पहले लव जिहाद की शिकायत पर हिरासत में लिए गए प्रेमी जोड़े की कहानी में नया मोड़ आ गया है. प्रेमी जोड़े ने सनातन धर्म के मुताबिक शादी करने की बात कही है. वहीं लव जिहाद की शिकायत पर पिछले 5 दिनों से प्रेमी जोड़ा थाना कंकरखेड़ा में बैठा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवती हिन्दू परिवार से है, जबकि युवक मुस्लिम समुदाय से तालुक रखता है. दोनों बरेली से भाग कर मेरठ के कंकरखेड़ा में गुपचुप तरीके से रह रहे थे. पता लगने पर हिन्दू संगठनो ने लव जिहाद की शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को थाने ले आई थी.

बरेली से भाग कर आया प्रेमी जोड़ा
आपको बता दें कि बरेली के संजय नगर निवासी हिन्दू युवती ने आंवला निवासी फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले मुस्लिम युवक को दिल दे बैठी. परिजनों ने विरोध किया तो युवती युवक के साथ करीब एक महीना पहले भाग कर मेरठ के कंकरखेड़ा में आ गई. यहां दोनों किराए पर कमरा लेकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे. जब इसकी भनक हिन्दू संगठनों को लगी तो पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने युवक युवती को हिरासत में ले लिया.

सुरक्षा के लिहाज से बिठाया थाने
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते हिन्दू संगठनों ने थाने पर हंगामा किया. मामला बढ़ता देख प्रेमी जोड़े ने पुलिस थाने पंहुच कर सुरक्षा की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक युवती को थाने में ही बिठा लिया. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक-युवती थाना कंकरखेड़ा इलाके में एक महीने से किराए पर रह रहे थे. हिन्दू संगठनों की शिकायत पर प्रेमी जोड़े को थाना पुलिस थाने लेकर आई थी. मामला हिन्दू मुस्लिम धर्मो से जुड़ा होने की वजह से दोनो ने सुरक्षा की मांग की थी. पूछताछ में प्रेमी जोड़े ने बताया कि करीब 7 महीने से दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. प्रेमी जोड़े को थाने में संरक्षण दिया गया है. प्रेमी जोड़े को 4 दिन से थाने में रखा गया था. मामला मीडिया में आया तो दोनों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया है.

पड़ोसियों पर लगाया परेशान करने का आरोप
युवती का कहना है कि वह मुस्लिम युवक से प्यार करती है. घर के भाग कर नौकरी की तलाश में मेरठ आ गए थे और कंकरखेड़ा मे किराए पर रहने लगे थे. लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. युवती ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम को लेकर यहां के लोगों ने उसका विरोध करते हुए परेशान किया . इसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण लेकर सुरक्षा की मांग की.

शादी के लिए आर्य समाज मंदिर में किया आवेदन
मुस्लिम युवक ने बताया कि दोनों बरेली के रहने वाले हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने शादी के लिए आर्य समाज मंदिर में आवेदन किया हुआ है. युवक का कहना है कि वह हिन्दू रीति रिवाज से युवती के साथ शादी करने के लिए तैयार है. लेकिन किराए पर रहते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने उन्हें परेशान करना शुरू किया तो उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.