मेरठ: लॉकडाउन के दौरान जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. श्रमिक बस और ट्रेन दोनों से अपने घर की ओर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में रविवार को सिटी स्टेशन पर ऐसे श्रमिकों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान सिटी स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों की एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी लाइन देखने को मिली.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन में काम पूरी तरह बंद है, ऐसे में घर जाना ही बेहतर होगा. सिटी स्टेशन पर स्क्रीनिंग के बाद ही श्रमिकों को स्टेशन के अंदर प्रवेश कराया गया.