मेरठः बर्थडे पार्टी में हथियारों की प्रदर्शनी करना और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना रईसजादों को भारी पड़ गया. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और हाथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर नशे में चूर रईसजादों के हाथों में हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस के संज्ञान में मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है.
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आधा दर्जन युवक किसी की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. जिसमें तीन युवक हाथों में राइफल, रिवाल्वर और तलवार लहरा रहे हैं. इसी के साथ डीजे की धुन मस्त होकर नाच रहे हैं. सामने टेबल पर केक रखा है. जिसे काटने की तैयारी की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ की थाना नौचंदी पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है.
रईसजादों को शस्त्र लाइसेंस निरस्त
ये वीडियो मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट का बताया जा रहा है. जहां पर एक बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बर्थ डे पार्टी के दौरान डांस करते हुए वीडियो में हथियार लहराए गए थे. वीडियो कुछ दिन पुराना है. ये सभी लाइसेंसी हैं. इन सभी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.