मेरठ:दिल्ली एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात एक कार की टक्कर से तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कलछीना गांव के नजदीक गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली सड़क पर हुआ है. मेरठ के कारोबारी अखिल शर्मा के मुताबिक वह दिल्ली से मेरठ के लिए बस में बैठकर लौट रहे थे. इसी दौरान मेरठ से टोल प्लाजा की तरफ यह एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी बस के आगे एक कार जा रही थी. तभी कार के सामने अचानक तेंदुआ आ गया. तेंदुआ कार की रोशनी की तरफ जम्प करके जैसे ही आगे बढ़ा वह कार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
अखिल ने बताया कि कार से जंगली जीव के टकराते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन भी आपस में भिड़ते भिड़ते बचे. वाहनों को अचानक इमरजेंसी ब्रेक इस दौरान लगाने पड़े. अखिल ने बताया कि उनके साथ यात्रियों ने बस से उतरकर देखा तो तेंदुए की मौत हो चुकी थी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में तेंदुए की मौत हुई है. जहां यह दुर्घटना हुई है वह गाजियाबाद जिले की सीमा में आता है. वहीं, गाजियाबाद से आनन फानन में वन विभाग से संबंधित अधिकारी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हैं. तेंदुए की डेडबॉडी को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपने साथ ले गए हैं.
तेंदुए का पीएम बुधवार को होगा. बता दें कि मेरठ के टीपी नगर में भी करीब 1 महीने पहले एक तेंदुआ देखा गया था, जो पुलिस और वन विभाग की टीम को आज तक नहीं मिला है. वहीं, बीते दिनों मेरठ के ही जाग्रति विहार इलाके में भी एक तेंदुए की लोकेशन सीसीटीवी में कैद हुई थी. तब से आज तक भी वन विभाग की टीमें दिन रात अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए की तलाश में जुटी हैं.
यह भी पढे़ं:बुलंदशहर में खेत में लगे जाल में फंसकर तेंदुए की मौत