मेरठ: मेरठ के गंगानगर में नवजीवन इंटर कॉलेज कस्तला में कला प्रवक्ता डॉ. नीरज शर्मा से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. लगातार 2 दिन व्हाट्सएप कॉल आने के बाद प्रवक्ता ने गंगानगर थाने में तहरीर दी है. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. प्रवक्ता और उसका परिवार दहशत में है.
डॉ. नीरज शर्मा के मुताबिक मंगलवार शाम उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा है, 5 लाख का इंतजाम करो. इतना कहने के बाद कॉल कट गई.
डॉ. नीरज के मुताबिक उन्होंने उक्त नंबर को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया. बुधवार को वह कॉलेज पहुंचे ओर अपने साथी शिक्षकों को जानकारी दी. वहां उन्होंने उस नंबर को अनब्लॉक किया। करीब साढ़े दस बजे फिर से उनके मोबाइल पर उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आ गई.
कॉल करने वाले ने कहा- 5 लाख रुपये का इंतजाम हुआ कि नहीं, इंतजाम कर लो. 5 लाख रुपये नहीं मिले तो तुम्हारा शव घरवालों को भेज दिया जाएगा. उसके बाद कॉल कट गई. घटना की जानकारी डॉ. नीरज ने डॉयल-112 पर दी. पुलिस कॉलेज में पहुंच गई. पुलिस ने उनके मोबाइल से उक्त नंबर पर कॉल कराई. रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि अपनी जान प्यारी है तो पांच पेटी तैयार रखना. मैं अकाउंट नंबर दूंगा उसमें 5 लाख रुपये डाल देना. उसे बाद कॉल कट गई.
पीड़ित डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि 112 पर कॉल कर मामले को पुलिस के संज्ञान में डाला गया. टीचर ने बताया कि उसने सुरक्षा की मांग की है. जहां पुलिस ने एक कांस्टेबल देने की बात कही. मामले में मवाना पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. कॉल करने वाले कौन लोग हैं उनका जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- लॉरेंस गैंग को किसने दी थी बाहुबली विधायक अभय सिंह की हत्या की सुपारी!