ETV Bharat / state

मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों व शहीद जवानों के लिए अंतिम अरदास आज - up news in hindi

मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम भाकियू कार्यकर्ता किसानों व कश्मीर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसे लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यहां किसानों और जवानों के लिए एक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा.

शहीद किसानों को अंतिम अरदास
शहीद किसानों को अंतिम अरदास
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:04 PM IST

मेरठ: जनपद के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए किसान यहां अरदास और प्रार्थना करेंगे.

जिले के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए किसान यहां प्रार्थना करेंगे. इसके साथ ही साथ कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों के लिए भी प्रार्थना की जाएगी. बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यहां किसानों और जवानों के लिए एक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा.

मेरठ में भाकियू कार्यकर्ता बबलू जटौली ने कहा कि अभी तक सिर्फ किसानों के लिए प्रार्थना करने का प्रोग्राम था, लेकिन अब सीमा पर शहीद हुए 5 जवानों के लिए भी अरदास की जाएगी. इस आयोजन को किसान और जवान को अंतिम अरदास में बदल दिया गया है. अन्नदाता ने जनमानस की खातिर अपनी जान गवाई है. वहीं हमारे जवानों ने देश की सीमा सुरक्षा की खातिर अपनी शहादत दी है.

बता दें मंगलवार को लखीमपुर खीरी जिले में भी 3 अक्टूबर को हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों की 'अंतिम अरदास' (Antim Ardas) होगी. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की अगुआई में बड़ी तादाद में किसान लखीमपुर खीरी जिले में जुट रहे हैं. कार्यक्रम के पहले भोग लगेगा, उसके बाद 'अंतिम अरदास' का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश से किसानों को पहुंचने के लिए कहा है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी. किसानों के 'अंतिम अरदास' में हिस्सा लेंगी.

इसे भी पढ़ें-किसानों की 'अंतिम अरदास' पर गरमाई सियासत, प्रियंका-टिकैत समेत कई दिग्गजों का लखीमपुर में जमावड़ा

मेरठ: जनपद के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए किसान यहां अरदास और प्रार्थना करेंगे.

जिले के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए किसान यहां प्रार्थना करेंगे. इसके साथ ही साथ कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों के लिए भी प्रार्थना की जाएगी. बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यहां किसानों और जवानों के लिए एक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा.

मेरठ में भाकियू कार्यकर्ता बबलू जटौली ने कहा कि अभी तक सिर्फ किसानों के लिए प्रार्थना करने का प्रोग्राम था, लेकिन अब सीमा पर शहीद हुए 5 जवानों के लिए भी अरदास की जाएगी. इस आयोजन को किसान और जवान को अंतिम अरदास में बदल दिया गया है. अन्नदाता ने जनमानस की खातिर अपनी जान गवाई है. वहीं हमारे जवानों ने देश की सीमा सुरक्षा की खातिर अपनी शहादत दी है.

बता दें मंगलवार को लखीमपुर खीरी जिले में भी 3 अक्टूबर को हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों की 'अंतिम अरदास' (Antim Ardas) होगी. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की अगुआई में बड़ी तादाद में किसान लखीमपुर खीरी जिले में जुट रहे हैं. कार्यक्रम के पहले भोग लगेगा, उसके बाद 'अंतिम अरदास' का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश से किसानों को पहुंचने के लिए कहा है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी. किसानों के 'अंतिम अरदास' में हिस्सा लेंगी.

इसे भी पढ़ें-किसानों की 'अंतिम अरदास' पर गरमाई सियासत, प्रियंका-टिकैत समेत कई दिग्गजों का लखीमपुर में जमावड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.