मेरठ : विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चाहे आपराधिक व्यक्तित्व के लोगों को टिकट देने की बात हो या योगी के खिचड़ी खाने पर समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश का तंज, नित नए बयानों और समीकरणों को लेकर चुनावी माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है. ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों संग चौपाल लगाई. पक्ष और विपक्ष में खूब तकरार दिखी. सत्तापक्ष से जुड़े युवाओं का मानना है कि पूरे पांच साल सरकार ने जो कुछ किया, उस आधार पर फिर सरकार बनेगी. वहीं, विपक्ष की पार्टियों के कांग्रेस, सपा, प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की उन नीतियों को सिलसिलेवार गिनाया जिनके बारे में वेस्टर्न यूपी में इस बार के चुनाव में चर्चा होनी तय है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप