ETV Bharat / state

Meerut News : साढ़े 4 साल की वान्या बढ़ा रही देश का मान, बना डाले 8 रिकॉर्ड - मेरठ में रिकॉर्ड बनाने वाली लड़की

मेरठ की रिकॉर्डधारी वान्या ने साढ़े 4 साल उम्र में 8 रिकॉर्ड बना चुकी हैं. वान्या ने अपने कारनामों से इतनी छोटी सी उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा दिया है.

etv bharat
वान्या
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:26 AM IST

साढ़े चार साल की उम्र में बनाए 8 रिकॉर्ड

मेरठः जिस उम्र में बच्चे स्कूल में जाना सीख रहे होते हैं, उस उम्र में साढ़े 4 साल की नन्हीं वान्या ने अपनी अलग पहचान बनाकर सभी को हैरान कर दिया है. पहचान भी कोई मोहल्ले नगर जिले में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बना दी है. छोटी सी उम्र में 8 रिकॉर्ड नन्हीं वान्या के नाम पर अब तक दर्ज हो चुके हैं. वान्या ने इतनी छोटी सी उम्र में न सिर्फ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है, बल्कि वहीं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत अलग-अलग कार्यों के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हो चुका है.

आपको बता दें कि वान्या के पिता योगेंद्र गौतम मूल रूप से बुलंदहर जिले के रहने वाले हैं. वह सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं. वह अपने परिवार के साथ पल्लवपुरम इलाके में रहते हैं. वान्या एक निजी स्कूल में सीनियर प्रेप में पढ़ती हैं. वान्या की मां दीपिका गौतम एमटेक (M. TECH) किए हुए हैं. वह पहले नौकरी करती थी, लेकिन वान्या की डिलीवरी के बाद से हाउसवाइफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.

मां दीपिका ने बताया कि 'उन्हें खुद भी पढ़ने का शौक है और वान्या भी लगातार नई-नई चीजें सीखने में बहुत रुचि हमेशा लेती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को नई-नई चीजें सीखने का बेहद शौक है और इसी बीच उसकी मेहनत और नया सीखने की वजह से सब कुछ होता जा रहा है'. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वान्या ने तमाम सवालों के जवाब झटपट ऐसे दिए जैसे कि वह उसी विषय के उन्हीं सवालों पर नजर गड़ाए बैठी हों. पलक झपकते ही वान्या बिना हिचक जवाब दे देती हैं.

माता-पिता के पढ़ाई के शौक ने वान्या को बना दिया रिकॉर्डधारी वान्या
वान्या की मां दीपिका ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि रिकॉर्ड्स के लिए वह उसे पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'उन्होंने अपनी जानकारी के लिए अलग-अलग मैप लगाए हुए थे. फिर हम वान्या को भी धीरे-धीरे बताने लगे, तो देखा कि वह जान रही है उनके बारे में. उनको उसने याद भी कर लिया था, तो उसके बाद हमें जानकारी हुई कि इस तरह के भी रिकॉर्ड बनते हैं. इसके बाद रिकॉर्ड्स की तरफ आगे बढ़े. वह बताती हैं कि वान्या को नई-नई जानकारी जुटाने का शौक है. इन दिनों तो उसने भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble Of The Constitution Of India) के बारे में भी सब कुछ जान लिया है.

खिलौने की तरह लगती हैं किताबें
आमतौर पर जिन चीजों की जानकारी युवा किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जुटाते हैं, ऐसी तमाम सामग्री से भरी हुई ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ने का शौक वान्या को है. वान्या के माता-पिता ने बताया कि उसे किताबें खिलौनों की तरह लगती हैं और यही वजह है कि वह खेल खेल में ही सब कुछ कर रही हैं.

गूगल और यूट्यूब से सीखती हैं वान्या
वान्या के पिता योगेंद्र गौतम का कहना है कि 'हमारा उद्देश्य यही रहता है कि इसको सिखाते रहें. यह जब भी हमसे कुछ पूछती है, तो हम कोशिश यही करते हैं कि उसे तत्काल कहीं से भी खोजकर बताया जाए. बेटी वान्या गूगल और यूट्यूब पर भी जाकर काफी कुछ अपने पसंद की ज्ञानवर्धक चीजों को सीखती है'.

वान्या के नाम अब तक हैं 8 रिकॉर्ड्स

पहला रिकॉर्ड: वान्या की मां दीपिका ने बताया कि पहले 7 रिकॉर्ड्स 2 साल 11 महीने की उम्र में वान्या ने बनाए हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार वान्या ने अपना नाम 2 साल 11 महीने की उम्र में International Book of Records में 4 जून 2021को दर्ज कराया, जिसमें वान्या को सबसे कम उम्र में विश्व के सभी देशों के नाम सुनाने के लिए खिताब मिला.

दूसरा रिकॉर्ड: दूसरा रिकॉर्ड International Book of records में विश्व के सभी देशों के झंडों को पहचानने वाली सबसे कम उम्र की लड़की होने का गौरव पाया.

तीसरा रिकॉर्ड: तीसरा रिकॉर्ड्स International Book of records में सबसे कम उम्र में विश्व के सभी देशों के राजनीतिक मानचित्र को पहचानकर देशों के नाम बताने का रिकॉर्ड बनाया.

चौथा रिकॉर्ड: विश्व के सभी देशों के राजनीतिक मानचित्र को पहचानकर देशों के नाम मात्र 3 मिनट 38 सेकेंड में बताकर सबसे तेज बताने का रिकॉर्ड Asia Book of Records में बनाया. यह वान्या का चौथा रिकॉर्ड था.

पांचवां रिकॉर्डः पांचवा रिकॉर्ड Asia Book Of Records में सबसे कम उम्र में विश्व के सभी देशों के राजनीतिक मानचित्र को पहचानकर देशों के नाम बताने का बनाया.

छठा रिकॉर्डः India Book of records में किसी भी टोडलर बच्चे का सबसे ज्यादा देशों के झंडे पहचानने का कीर्तिमान बनाया.

सातवां रिकॉर्ड: किसी भी टोडलर बच्चे द्वारा महाद्वीप वाइज विश्व के सभी देशों के नाम बताकर सबसे तेज 4 मिनट 56 सेकंड्स में बताकर India Book of records अपना सातवां रिकॉर्ड बनाया.

आठवां रिकॉर्डः अभी हाल ही में बीते 2022 में किसी भी बच्चे द्वारा 5 मिनट में सबसे ज्यादा शब्द पढ़कर एक बार फिर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पना नाम दर्ज कराया. वान्या ने 5 मिनट में एक इंग्लिश स्टोरी बुक से 817 शब्द पढ़कर ये कीर्तिमान स्थापित किया है. इस तरह से वान्या ने 3 बार इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में, 2 बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में और तीन बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

पढ़ेंः Museum in Meerut : अनोखे शौक की वजह से जीवन बिष्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

साढ़े चार साल की उम्र में बनाए 8 रिकॉर्ड

मेरठः जिस उम्र में बच्चे स्कूल में जाना सीख रहे होते हैं, उस उम्र में साढ़े 4 साल की नन्हीं वान्या ने अपनी अलग पहचान बनाकर सभी को हैरान कर दिया है. पहचान भी कोई मोहल्ले नगर जिले में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बना दी है. छोटी सी उम्र में 8 रिकॉर्ड नन्हीं वान्या के नाम पर अब तक दर्ज हो चुके हैं. वान्या ने इतनी छोटी सी उम्र में न सिर्फ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है, बल्कि वहीं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत अलग-अलग कार्यों के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हो चुका है.

आपको बता दें कि वान्या के पिता योगेंद्र गौतम मूल रूप से बुलंदहर जिले के रहने वाले हैं. वह सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं. वह अपने परिवार के साथ पल्लवपुरम इलाके में रहते हैं. वान्या एक निजी स्कूल में सीनियर प्रेप में पढ़ती हैं. वान्या की मां दीपिका गौतम एमटेक (M. TECH) किए हुए हैं. वह पहले नौकरी करती थी, लेकिन वान्या की डिलीवरी के बाद से हाउसवाइफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.

मां दीपिका ने बताया कि 'उन्हें खुद भी पढ़ने का शौक है और वान्या भी लगातार नई-नई चीजें सीखने में बहुत रुचि हमेशा लेती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को नई-नई चीजें सीखने का बेहद शौक है और इसी बीच उसकी मेहनत और नया सीखने की वजह से सब कुछ होता जा रहा है'. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वान्या ने तमाम सवालों के जवाब झटपट ऐसे दिए जैसे कि वह उसी विषय के उन्हीं सवालों पर नजर गड़ाए बैठी हों. पलक झपकते ही वान्या बिना हिचक जवाब दे देती हैं.

माता-पिता के पढ़ाई के शौक ने वान्या को बना दिया रिकॉर्डधारी वान्या
वान्या की मां दीपिका ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि रिकॉर्ड्स के लिए वह उसे पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'उन्होंने अपनी जानकारी के लिए अलग-अलग मैप लगाए हुए थे. फिर हम वान्या को भी धीरे-धीरे बताने लगे, तो देखा कि वह जान रही है उनके बारे में. उनको उसने याद भी कर लिया था, तो उसके बाद हमें जानकारी हुई कि इस तरह के भी रिकॉर्ड बनते हैं. इसके बाद रिकॉर्ड्स की तरफ आगे बढ़े. वह बताती हैं कि वान्या को नई-नई जानकारी जुटाने का शौक है. इन दिनों तो उसने भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble Of The Constitution Of India) के बारे में भी सब कुछ जान लिया है.

खिलौने की तरह लगती हैं किताबें
आमतौर पर जिन चीजों की जानकारी युवा किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जुटाते हैं, ऐसी तमाम सामग्री से भरी हुई ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ने का शौक वान्या को है. वान्या के माता-पिता ने बताया कि उसे किताबें खिलौनों की तरह लगती हैं और यही वजह है कि वह खेल खेल में ही सब कुछ कर रही हैं.

गूगल और यूट्यूब से सीखती हैं वान्या
वान्या के पिता योगेंद्र गौतम का कहना है कि 'हमारा उद्देश्य यही रहता है कि इसको सिखाते रहें. यह जब भी हमसे कुछ पूछती है, तो हम कोशिश यही करते हैं कि उसे तत्काल कहीं से भी खोजकर बताया जाए. बेटी वान्या गूगल और यूट्यूब पर भी जाकर काफी कुछ अपने पसंद की ज्ञानवर्धक चीजों को सीखती है'.

वान्या के नाम अब तक हैं 8 रिकॉर्ड्स

पहला रिकॉर्ड: वान्या की मां दीपिका ने बताया कि पहले 7 रिकॉर्ड्स 2 साल 11 महीने की उम्र में वान्या ने बनाए हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार वान्या ने अपना नाम 2 साल 11 महीने की उम्र में International Book of Records में 4 जून 2021को दर्ज कराया, जिसमें वान्या को सबसे कम उम्र में विश्व के सभी देशों के नाम सुनाने के लिए खिताब मिला.

दूसरा रिकॉर्ड: दूसरा रिकॉर्ड International Book of records में विश्व के सभी देशों के झंडों को पहचानने वाली सबसे कम उम्र की लड़की होने का गौरव पाया.

तीसरा रिकॉर्ड: तीसरा रिकॉर्ड्स International Book of records में सबसे कम उम्र में विश्व के सभी देशों के राजनीतिक मानचित्र को पहचानकर देशों के नाम बताने का रिकॉर्ड बनाया.

चौथा रिकॉर्ड: विश्व के सभी देशों के राजनीतिक मानचित्र को पहचानकर देशों के नाम मात्र 3 मिनट 38 सेकेंड में बताकर सबसे तेज बताने का रिकॉर्ड Asia Book of Records में बनाया. यह वान्या का चौथा रिकॉर्ड था.

पांचवां रिकॉर्डः पांचवा रिकॉर्ड Asia Book Of Records में सबसे कम उम्र में विश्व के सभी देशों के राजनीतिक मानचित्र को पहचानकर देशों के नाम बताने का बनाया.

छठा रिकॉर्डः India Book of records में किसी भी टोडलर बच्चे का सबसे ज्यादा देशों के झंडे पहचानने का कीर्तिमान बनाया.

सातवां रिकॉर्ड: किसी भी टोडलर बच्चे द्वारा महाद्वीप वाइज विश्व के सभी देशों के नाम बताकर सबसे तेज 4 मिनट 56 सेकंड्स में बताकर India Book of records अपना सातवां रिकॉर्ड बनाया.

आठवां रिकॉर्डः अभी हाल ही में बीते 2022 में किसी भी बच्चे द्वारा 5 मिनट में सबसे ज्यादा शब्द पढ़कर एक बार फिर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पना नाम दर्ज कराया. वान्या ने 5 मिनट में एक इंग्लिश स्टोरी बुक से 817 शब्द पढ़कर ये कीर्तिमान स्थापित किया है. इस तरह से वान्या ने 3 बार इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में, 2 बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में और तीन बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

पढ़ेंः Museum in Meerut : अनोखे शौक की वजह से जीवन बिष्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.