मेरठ: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं और वहां म्यूजिक भी बज रहा है. दरअसल, यह पूरा नजारा है एलआईयू दफ्तर का. आज करवा चौथ का पर्व है और ऐसे में सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर किया है.
-
मेरठ के LIU ऑफिस में एक महिला कर्मचारी ब्यूटी पार्लर की युवतियों को बुलाकर मेहंदी लगवा रही हैं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बताइये! खुफिया विभाग के कर्मचारी ही बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर विभाग में सेंधमारी करा रहे हैं।
यदि ये वीडियो आज व्रत-त्यौहार के दिन का है तो क्या सरकार इन व्रती महिला कर्मचारियों को… pic.twitter.com/aNVtIcfJgg
">मेरठ के LIU ऑफिस में एक महिला कर्मचारी ब्यूटी पार्लर की युवतियों को बुलाकर मेहंदी लगवा रही हैं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 1, 2023
बताइये! खुफिया विभाग के कर्मचारी ही बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर विभाग में सेंधमारी करा रहे हैं।
यदि ये वीडियो आज व्रत-त्यौहार के दिन का है तो क्या सरकार इन व्रती महिला कर्मचारियों को… pic.twitter.com/aNVtIcfJggमेरठ के LIU ऑफिस में एक महिला कर्मचारी ब्यूटी पार्लर की युवतियों को बुलाकर मेहंदी लगवा रही हैं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 1, 2023
बताइये! खुफिया विभाग के कर्मचारी ही बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर विभाग में सेंधमारी करा रहे हैं।
यदि ये वीडियो आज व्रत-त्यौहार के दिन का है तो क्या सरकार इन व्रती महिला कर्मचारियों को… pic.twitter.com/aNVtIcfJgg
दरअसल, यह नजारा मेरठ के एलआईयू कार्यालय का है. यहां समय निकालकर एलआईयू कर्मी कर्तव्य के साथ-साथ अपने पति के लिए अपने हाथों पर मेहंदी लगवा रही हैं. इस बारे में कई महिलाकर्मियों से बात भी की. उनका कहना है कि उन्हें अपना कर्तव्य भी निभाना था और साथ ही यह पर्व भी अहम है. इसीलिए मेहंदी लगवा रही थीं. यह वीडियो किसी महिला पुलिसकर्मी ने अपने स्टेटस पर लगा लिया था. वहीं, सोशल मीडिया पर भी किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिया. इस पर कांग्रेस की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया की गई.
यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया हेंडल से इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर प्रतिक्रिया दी गई. लिखा गया कि मेरठ के LIU ऑफिस में एक महिला कर्मचारी ब्यूटी पार्लर की युवतियों को बुलाकर मेहंदी लगवा रही है. बताइये! खुफिया विभाग के कर्मचारी ही बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर विभाग में सेंधमारी करा रहे हैं. यदि ये वीडियो आज व्रत-त्यौहार के दिन का है तो क्या सरकार इन व्रती महिला कर्मचारियों को एक दिन का छुट्टी नहीं दे सकती थी? लेकिन, किसे परवाह? अंदर की बातें बाहर जाती हैं तो जाएं। बस हिस्सेदारी वाली बातें बाहर नहीं जानी चाहिए. फिलहाल, एक महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि उनकी मंशा गलत नहीं थी.
यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर मुझे महान धर्मपत्नी की सेवा करनी है, लंबी उम्र के लिए रखना है व्रत...कृपया छुट्टी दे दें
यह भी पढ़ें: कुछ अलग अंदाज में डॉक्टर पत्नियां रखती हैं करवा चौथ का उपवास, जानिए क्यों होता है खास