मेरठ: क्या कभी आपने सैकड़ों करोड़ की ज्वैलरी एक साथ देखी है. अगर नहीं तो हम आपको दिखाएंगे. मेरठ में सैकड़ों करोड़ रुपये की ज्वैलरी एक ही स्थान पर प्रदर्शित की जा रही है. ज्वैलरी भी वो जो न सिर्फ पूरी तरह से नयापन लिए है, बल्कि हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित भी कर रही है. यहां आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिल जाएंगे.
दरअसल, मेरठ में एक ही जगह पर सैकड़ों करोड़ रुपये कीमत की ज्वैलरी प्रदर्शित की जा रही है. इसके लिए बकायदा प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसकी खास बात यह है कि ये सभी ज्वैलरी बाहर से नहीं, बल्कि मेरठ के ही सोनारों ने तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें -जब यूपी की मुख्यमंत्री बनी ये हरियाणवी बंगालन बेटी...
इस प्रदर्शनी की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई थी और ये प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगी. प्रदर्शनी में मेरठ के प्रसिद्ध ज्वैलर्स यहां अपनी ज्वैलरी को प्रदर्शित करने पहुंचे हैं. बता दें कि इससे पहले भी यहां इस प्रदर्शनी का आयोजन हो चुका है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण के पिछले दो सालों से यहां इसका आयोजन संभव नहीं हो पा रहा था.
![मेरठ में गहनों की प्रदर्शनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mer-02-jewelery-show-pkg-7202281_17122021112415_1712f_1639720455_603.jpg)
इस बारे में आयोजकों ने बताया कि सरकार लगातार डेवलपमेंट पर ध्यान दे रही है. इसके साथ ही अब मेरठ में माहौल पहले की तुलना में काफी बेहतर है. ऐसे में अब मेरठ की ज्वैलरी की देशभर में मांग बढ़ी है. वहीं, ज्वैलर्स चाहते हैं कि अब ज्वैलरी के खरीददार दिल्ली या अन्य जगहों की जगह सीधे मेरठ का रुख कर करें तो उन्हें अधिक लाभ होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप