मेरठ : उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UP CATET) का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परीक्षा में मेरठ की तनु ने यूपी में टॉप किया है. तनु भविष्य में कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती हैं. आइए जानते हैं किस तरह से ये बेटी अपने सपने जो पंख लगाने को आगे बढ़ रही है. आमतौर पर कृषि से जुड़े विषयों में अधिकतर पुरुष ही दिलचस्पी लेते हैं, लेकिन मेरठ की रहने वाली तनु भविष्य में कृषि वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UP CATET) का परिणाम भी घोषित हो चुका है. इस परीक्षा में मेरठ की तनु ने यूपी में टॉप किया है. अब तनु प्रदेश में अपने मनपसंद विश्वविद्यालय से अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पढ़ सकेंगी.
ईटीवी भारत से तनु ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'उन्हें यह तो उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप करेंगी, लेकिन यह जरूर सोचा था कि अच्छे अंक प्राप्त कर लेंगी. तनु के परिजनों का कहना है कि उनका एक ही लक्ष्य है कि जो भी हो, हम चाहे जैसे भी रहें, लेकिन पहली प्राथमिकता यही है कि बच्चे मेहनत करके कामयाब हों. तनु के पिता सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्होंने कभी अपने बच्चों पर कुछ भी करने के लिए दवाब नहीं बनाया. तनु की मां कहती हैं कि उनके तीन बच्चे हैं, तीनों को पूरी आजादी यही की वह अपने करियर को अपने हिसाब से सही निर्णय लेकर चुनें. तनु ने मेरठ के मोदीपुरम के ही एक विद्यालय से दसवीं बारहवीं की पढ़ाई की है. उसके बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय से उन्होंने बीएससी (एजी) 82 प्रतिशत अंक पाकर पास की. एमएससी (एजी) एंट्रेंस के लिए कैटेट के जारी हुए परिणाम में तनु ने प्रथम स्थान हांसिल किया है. वह कहती हैं कि अब आगे वह एमएससी कानपुर से करना चाहेंगी. तनु ने बताया कि एडमिशन के बाद अभी और एक्जाम देने हैं. तनु कहती हैं कि उन्हें लगता है कि इस क्षेत्र में काम करने के लिए बहुत कुछ है, इसीलिए उन्होंने निर्णय लिया कि इसी फील्ड में जाना है और कृषि वैज्ञानिक बनना है. वह मानती हैं कि करियर और संभावनाओं को देखते हुए इस तरफ बढ़ने का लक्ष्य अपने लिए चुना है.'
एमएससी के बाद करनी है पीएचडी : तनु ने बताया कि 'उन्होंने शत-प्रतिशत सेल्फ स्टडी की है. वह कहती हैं कि वह अपने लक्ष्य से अलग हटकर कुछ नहीं सोचतीं.' गौरतलब है कि मेरठ के मोदीपुरम में स्थित IIFSR में तनु के पिता कर्मचारी हैं. उनका कहना है कि 'वह चाहते हैं कि उनकी बेटी कृषि वैज्ञानिक बने. तनु की मां कहती हैं कि उनकी बेटी हमेशा अव्वल आई है. वह कहती हैं कि तनु उनके बेहद करीब है.' गौरतलब है कि यूपी में चार राज्य कृषि विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से एक मेरठ में दूसरा बांदा में, तीसरा अयोध्या और चौथा कानपुर में. तनु का कहना है कि अब वे कानपुर से एमएससी करना चाहती हैं. तनु ने अपने आधे घर को लाइब्रेरी बनाया हुआ है, जहां उनके पसन्द के विषय की किताबों के अलावा निरंतर अभ्यास के बाद तैयार किए गए नोट्स हैं.'