मेरठ: मेरठ की बेटी शैली नैन अब हरियाणा की अदालत में कहेंगी ऑर्डर ऑर्डर. परिवार के सहयोग और खुद के कठिन परिश्रम के बल पर शैली ने हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में 37वीं रैंक हासिल कर जज बन गई हैं. शैली की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. इनके पिता सुरेंद्र पाल नैन आयुक्त कार्यालय में मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी हैं. माता डॉ. सोनिया नैन किसान इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा में प्रवक्ता हैं.
मेरठ कॉलेज से एलएलएम (LLM) कर रही शैली नैन ने राजस्थान न्यायिक सेवा की परीक्षा दी थी, लेकिन बीते कुछ समय पूर्व जब परिणाम घोषित हुआ तो शैली कुछ नंबरों से चूक गईं और वो जज बनते-बनते रह गईं थीं, लेकिन जज बनने का सपना पालकर ईमानदार कोशिश करने वाली शैली ज्यादा समय तक सफलता से दूर नहीं रह सकीं और बीते दिन जब हरियाणा न्यायिक सेवा का परिणाम आया तो उनका जज बनने का सपना पूरा हो गया. शैली नैन की 37वीं रैंक है. जहां शैली को उनकी सफलता के लिए लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में शैली ने बताया कि 90.4 फीसदी अंकों के साथ सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल मेरठ से उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की थी. जबकि 2014 में शैली ने दीवान पब्लिक स्कूल से 98.4 फीसदी अंकों के साथ इंटर पास किया था, तब शैली जिले की टॉपर भी बनी थीं. वे बताती हैं कि क्लैट के जरिए राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ लोहिया यूनिवर्सिटी लखनऊ से बीए-एलएलबी ऑनर्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. वे बताती हैं कि यूं तो उनके गांव में परिवार के साथ-साथ सभी का पूरा सहयोग मिला, लेकिन सबसे अधिक सहयोग उन्हें अपनी बड़ी बहन का मिला जो कि कदम-कदम पर उन्हें गाइड करतीं थीं.
शैली नैन के पिता सुरेंद्र पाल नैन मण्डल आयुक्त दफ्तर में मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी हैं. जबकि उनकी मां डॉ. सोनिया टीचर हैं. भाई और भाभी भी शिक्षा विभाग में हैं. जबकि बड़ी बहन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कई बार मुश्किलें इंसान को घेर सकती हैं, लेकिन हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि सिर्फ मेहनत करने से ही सब होगा और जरूर होगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए परिवार के लोग भावुक जो जाते हैं. शैली नैन की मां का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटियों को पंख फैलाने की पूरी आजादी दी है और उन्हें अपनी बिटिया पर गर्व है. पिता का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि शैली सच्चाई का हमेशा साथ देंगी.
इसे भी पढे़ं- हाईकोर्ट ने बदले कई जिला जज, तीन अपर जिला जज का भी ट्रांसफर