मेरठ: जनपद पुलिस ने गुरुवार को कुख्यात गो तस्कर अकबर बंजारा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. प्रशासन ने अकबर बंजारा की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है. अकबर बंजारा और उसके भाई को मेरठ पुलिस ने पहले से गिरफ्तार किया था जबकि असम जाते समय मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई थी. अकबर बंजारा की संपत्तियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.
मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के बजोट इलाके में पुलिस ने गो तस्कर अकबर की करीब ढाई करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी. इस मौके पर ढोल नगाड़ा बजाकर एनाउंसमेंट भी किया गया. इसके बाद अकबर बंजारा की संपत्ति की ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि कुख्यात गौतस्कर अकबर बंजारा के खिलाफ पूर्व में थाना फलावदा में गौकशी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद उस मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसकी विवेचना थाना बहसूमा पुलिस द्वारा की जा रही है. अभियुक्त द्वारा अवैध ढंग से सम्पत्तियां बनाई गई थीं, जिस वजह से पुलिस उन सम्पत्तियों को खोजने के लिए प्रयत्नशील है.
एसपी देहात ने बताया कि पूर्व में भी अकबर बंजारा की लगभग 20 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है जबकि, अन्य स्थानों पर भी सम्पत्तियों को जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा लगातार अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है.