मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में योगी सरकार द्वारा मेरठ के सलावा में घोषित की गई मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए लगभग 37 एकड़ की भूमि स्वीकृत कर दी गई है. ऐसे में मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए जो सिंचाई विभाग की जमीन चिन्हित की गई है, खेल विभाग जल्दी उसको लेकर 3 करोड़ की धनराशि सिंचाई विभाग को जबकि एक करोड़ की राशि वन विभाग को देगा.
इस पूरे मामले को लेकर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने भी एक समीक्षा बैठक की, जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द ही डीपीआर तैयार करने के लिए भी आदेश दिए गए. खेल विभाग ने खेल विवि के लिए 39.3469 एकड़ भूमि मांगी थी, लेकिन केवल 36.9813 हेक्टेयर भूमि स्वीकृत की गई. रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर गंगाधर बारीकी ने बताया कि जल्दी डीपीआर तैयार होने के बाद पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके बाद उम्मीद है कि 15 से 20 दिन के अंदर खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होना प्रारंभ हो जाएगा.
आपको बता दें मेरठ के सलावा में घोषित किए गए मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए जमीन की स्वीकृति मिलने के बाद, अब इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. डीपीआर व अन्य कार्य के लिए सरकार ने ₹10 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है. दरअसल, खेल विश्वविद्यालय के लिए खेल विभाग लगातार काम कर रहा है. ऐसे में अब इसके निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग जोर-शोर से इसकी तैयार करने में जुटा हुआ है.