मेरठ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या जाट समाज उस दल के साथ जाएगा जिनकी सरकार में उनकी बहन-बेटियों की इज़्ज़त लूटी गई हो और जवान बेटों की लाशें घरों से उठीं हों. क्या यह समाज समाजवादी पार्टी को स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सपा के प्रत्याशी धमकी दे रहे हैं उससे यह साबित होता है कि समाजवादी पार्टी की राजनीति के अपराधीकरण में प्रमुख भूमिका है. स्मृति ईरानी शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं.
इस दौरान समाजवादी सरकार आने पर चुन-चुन कर बदला लेने का बयान देने वाले सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे समाजवादी नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए और जनता भी वोट की चोट कर ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.
मेरठ में शनिवार को प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने स्मृति ईरानी पहुंची. इस मौके पर उनके भाषण में सरकार आने पर बदले की बात करने वाले सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी छाए रहे. वहीं, स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी के आर्थिक अपराधी प्रवृत्ति वाले प्रत्याशियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों को अंजाम देने वालों पर समाजवादी पार्टी में कभी कार्रवाई नहीं की. कहा कि पश्चिम की जनता गुंडों को संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी का पलायन करा देगी.
यह भी पढ़ें : आचार संहिता की अनदेखी करने वालों पर पुलिस सख्त : कई नेताओं और समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
उन्होंने कहा कि कल तक भगवान के अस्तित्व को नकारने वाले आज मंदिर-मंदिर घूमकर भगवान से सत्ता की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों के ही सपने में भगवान कृष्ण भी अब आने लगे हैं. ईरानी ने कहा सपा के धमकी देने वाले प्रत्याशियों और नेताओं का जनता चुनाव में करेगी बुरा हश्र कर देगी.
जाटो को लेकर उन्होंने कहा कि क्या वो समाज उस दल के साथ जाएगा जिनकी सरकार में बहन-बेटियों की इज़्ज़त लूटी गई हो. जवान बेटों की लाशें घरों से उठीं हों. क्या वो समाज समाजवादी पार्टी को स्वीकार करेगा. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घर-घर जाकर वोट मांगने पर उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि एक देश का गृह मंत्री जनता के द्वार जा जाकर आशीर्वाद मांगता है.
मेरठ में दक्षिण विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी के धमकी से भरे विवादित वीडियो के वायरल होने के मामले पर ज़ोर देते हुए कहा कि मेरठ जैसी ऐतिहासिक धरती पर समाजवादी पार्टी के नेताओं की इतनी जुर्रत हो गई कि वो जनता को धमका रहे हैं. ईरानी ने मुलायम सिंह यादव को लेकर भी समाजवादी पार्टी पर तंजी कसा.