मेरठः जिले की पुलिस ने अवैध पिस्टल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से अवैध रूप से बनाई गई पिस्टल समेत 6 अधबनी पिस्टल, 6 मैगजीन और अधबनी पिस्टल की नाल समेत काफी सामान बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक लिसाड़ी गेट में सोमवार को एसटीएफ के साथ मिलकर एक मकान पर छापा मारा गया था. इस मकान में अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री चलती मिली. यहां बड़े पैमाने पर अवैध पिस्टल बनाई जा रही थी.
मौके से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल बनाते हुए थाना क्षेत्र के 40 फुटा रोड हुमायूं नगर, नूर गार्डन कॉलोनी से असलम नामक युवक को रंगे हाथों दबोचा. छापे के दौरान 1 पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, 6 मैगजीन,तीन अधबनी मैगजीन समेत 8 पिस्टल की नाल समेत पिस्टल बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पता लगा रही है कि इस गिरोह के तार कहां तक जुड़े हुए हैं. कौन-कौन लोग इस गैंग से जुड़े हुए हैं. यह गैंग कहां-कहां पिस्टल सप्लाई करता है. ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस और एसटीएफ की टीम खंगाल रही है.
गौरतलब है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब यहां किसी घर में अवैध तरीके से अवैध असलहे तैयार किए जा रहे हैं. इससे पहले भी काफी बार यहां अवैध ढंग से हथियार बनाते हुए काफी लोगों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसे धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस इस गैंग के बारे में सूचनाएं जुटाने में जुटी हुई है. पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग में कितने सदस्य हैं और वे किन-किन जिलों में पिस्टलों की आपूर्ति करते थे. यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैंग के तार किन-किन राज्यों से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई