मेरठ: फ्लो मीटर बनाने की अवैध फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बने हुए फ्लो मीटर बरामद हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर खेड़े वाली मस्जिद के पास का है. जहां क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फ्लो मीटर बनाए जा रहे हैं. जब पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में फ्लो मीटर बनाए जा रहे थे. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक इमरान और वहां काम कर रहे, जुबीन ,शादान, जैद, नाइम, वसीम, पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से कैसे करें बचाव और क्या हैं इसके लक्षण, यहां पढ़ें
पूछताछ में इमरान ने बताया कि उसका यह कारखाना गैस के नोजल बनाने का है, लेकिन कोरोना काल में फ्लो मीटर की डिमांड लगातार बढ़ रही थी. ऐसे में इमरान को आइडिया आया कि क्यों न अपनी फैक्ट्री में फ्लो मीटर तैयार किए जाएं. इमरान ने बताया कि वह मेरठ के विभिन्न स्थानों पर बनी दुकानों पर इन फ्लो मीटर को 1000 से 1200 की कीमत में बेचा करता था. फिलहाल पुलिस ने इमरान और उसके छह साथियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में फ्लो मीटर अपने कब्जे में ले लिए हैं.