मेरठः पश्चिम उत्तर प्रदेश अवैध हथियारों का गढ़ बन चुका है. मेरठ में एक के बाद एक अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी जा रही है. आज एक बार फिर मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट से ही अवैध असलहे की फैक्ट्री पकड़ी गई. एसएसपी मेरठ ने शनिवार को हथियार फैक्ट्री का खुलासा कर पर्दाफाश कर दिया.
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हथियार बनाने वाले कारीगरों के पास से 2 पिस्टल, 10 तमंचे, मैगजीन और भारी मात्रा में अधबने तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि कई और लोग हथियार बनाने वाले गिरोह से जुड़े हैं.
एक तमंचा 3 से 5 हजार रुपये में बेचा जा रहा था. वहीं, 10 से 15 हजार में एक पिस्टल की सप्लाई की जा रही थी. इसके पहले भी मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ही एक तहखाने में हथियार फैक्ट्री चल रही थी. इसका पुलिस ने हाल ही में खुलासा किया था और उसके बाद एक बार फिर आज एक और हथियार फैक्ट्री खुलकर सामने आई है. पुलिस आरोपियों पर अब गैंगस्टर लगाने की तैयारी में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार