ETV Bharat / state

दूसरी पत्नी से परेशान पति पहुंचा पुलिस थाने, कहा- एक बताकर ले आई तीन बच्चे, अब बना रही चौथे के लिए दबाव - दूसरी पत्नी से परेशान

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति ने दूसरी पत्नी से परेशान होकर उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पति ने दूसरी पत्नी पर शादी में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
दूसरी पत्नी से परेशान मेरठ का अब्दुल सलाम.
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:36 AM IST

दूसरी पत्नी से परेशान मेरठ के अब्दुल सलाम ने बताया अपना दर्द.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अजब गजब मामला पुलिस के सामने पहुंचा है. छह बच्चों का पिता अपनी दूसरी पत्नी से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि दूसरी शादी में उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है. छह बच्चों के पिता अब्दुल सलाम ने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी की मौत के बाद तलाकशुदा महिला से उसने निकाह किया है. उसने तब पहले पति का एक बच्चा साथ लाने की बात कही थी. लेकिन, वह तीन बच्चे लेकर आ गई और अब एक बच्चा और लाने के लिए दबाव बना रही है. इससे उसे मानसिक कष्ट हो रहा है. पति ने दूसरी पत्नी पर शादी में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

मेरठ में दूसरा विवाह करने वाले 6 बच्चों के पिता ने सोमवार को अपनी पत्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस से शिकायत करके अब्दुल सलाम ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. थाने पर पहुंचे अब्दुल सलाम ने बताया कि उसने जब दूसरा निकाह किया था तो पत्नी ने एक बच्चा बताया था, जबकि वह तीन बच्चे लेकर आ गई है. इतना ही नहीं चौथे बच्चे के लिए हिस्सा मांग रही है और उसे भी साथ रखने की जिद पर अड़ी है.

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित रशीद नगर का है. यहां के रहने वाले अब्दुल सलाम ने पत्नी की मौत होने के बाद कुछ दिन पहले दूसरा निकाह किया था. अब्दुल कलाम ने बताया कि जिस महिला से उसने निकाह किया था उसका पहले पति से तलाक हो चुका था. निकाह होने से पहले महिला ने बताया था कि उसे एक बेटी है, जिस पर उसने निकाह के लिए हामी भर दी थी, लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही महिला दो और बेटियों को लेकर आ गई. इतना ही नहीं अब महिला चौथे बच्चे को घर में लाने की जिद पर अड़ गई है, जिससे वह बेहद परेशान है.

अब्दुल सलाम ने बताया कि 2 साल पहले उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी. उससे उसके 6 बच्चे हैं , लेकिन 1 साल पहले उन्होंने मुंडाली निवासी एक तलाकशुदा महिला से शादी कर ली थी. अब्दुल सलाम का आरोप है कि उसकी दूसरी पत्नी अब उसे धमकी भी दिलवा रही है. थाने में तहरीर देकर व्यक्ति ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगाई है. अब्दुल सलाम ने कहा कि वह किसी तरह पहले ही मुश्किल से 6 बच्चों की परवरिश कर पा रहा था. ऐसे में अब तो गुजारा होना मुश्किल हो गया है. इस बारे में ईटीवी भारत को लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि पूरे मामले को बेहद गंभीर मानकर चल रही है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत प्राप्त कर ली है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले- भाजपा फैला रही नफरत, लोग लगा रहे 'हमारी भूल कमल का फूल' नारा

दूसरी पत्नी से परेशान मेरठ के अब्दुल सलाम ने बताया अपना दर्द.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अजब गजब मामला पुलिस के सामने पहुंचा है. छह बच्चों का पिता अपनी दूसरी पत्नी से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि दूसरी शादी में उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है. छह बच्चों के पिता अब्दुल सलाम ने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी की मौत के बाद तलाकशुदा महिला से उसने निकाह किया है. उसने तब पहले पति का एक बच्चा साथ लाने की बात कही थी. लेकिन, वह तीन बच्चे लेकर आ गई और अब एक बच्चा और लाने के लिए दबाव बना रही है. इससे उसे मानसिक कष्ट हो रहा है. पति ने दूसरी पत्नी पर शादी में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

मेरठ में दूसरा विवाह करने वाले 6 बच्चों के पिता ने सोमवार को अपनी पत्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस से शिकायत करके अब्दुल सलाम ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. थाने पर पहुंचे अब्दुल सलाम ने बताया कि उसने जब दूसरा निकाह किया था तो पत्नी ने एक बच्चा बताया था, जबकि वह तीन बच्चे लेकर आ गई है. इतना ही नहीं चौथे बच्चे के लिए हिस्सा मांग रही है और उसे भी साथ रखने की जिद पर अड़ी है.

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित रशीद नगर का है. यहां के रहने वाले अब्दुल सलाम ने पत्नी की मौत होने के बाद कुछ दिन पहले दूसरा निकाह किया था. अब्दुल कलाम ने बताया कि जिस महिला से उसने निकाह किया था उसका पहले पति से तलाक हो चुका था. निकाह होने से पहले महिला ने बताया था कि उसे एक बेटी है, जिस पर उसने निकाह के लिए हामी भर दी थी, लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही महिला दो और बेटियों को लेकर आ गई. इतना ही नहीं अब महिला चौथे बच्चे को घर में लाने की जिद पर अड़ गई है, जिससे वह बेहद परेशान है.

अब्दुल सलाम ने बताया कि 2 साल पहले उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी. उससे उसके 6 बच्चे हैं , लेकिन 1 साल पहले उन्होंने मुंडाली निवासी एक तलाकशुदा महिला से शादी कर ली थी. अब्दुल सलाम का आरोप है कि उसकी दूसरी पत्नी अब उसे धमकी भी दिलवा रही है. थाने में तहरीर देकर व्यक्ति ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगाई है. अब्दुल सलाम ने कहा कि वह किसी तरह पहले ही मुश्किल से 6 बच्चों की परवरिश कर पा रहा था. ऐसे में अब तो गुजारा होना मुश्किल हो गया है. इस बारे में ईटीवी भारत को लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि पूरे मामले को बेहद गंभीर मानकर चल रही है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत प्राप्त कर ली है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले- भाजपा फैला रही नफरत, लोग लगा रहे 'हमारी भूल कमल का फूल' नारा

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.