मेरठ : मेरठ जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक पति की करतूतों को देखकर सब हैरान हैं. दरअसल, जिले के रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी को उसकी लंबाई कम होने की वजह से घर से निकाल दिया है. अब महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. वो न्याय के लिए एसएसपी मेरठ के ऑफिस भी पहुंची. पीड़िता ने एसएसपी मेरठ को सारी बातें बतायी. उसने कहा कि 2 साल पहले उसकी लव मैरिज की थी. अब पति लंबाई कम होने का ताना देकर रोज मारपीट करता है. पीड़िता की गुहार पर बाद एसएसपी ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, भावना नाम की पीड़ित महिला दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी लंबाई 4 फुट 10 इंच है. जनवरी 2019 में उसकी मुलाकात मेरठ के ब्रह्मपुरी के रहने वाले प्रथम कपूर से हुई थी. जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. बातचीत करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली. 7 अगस्त 2019 को भावना ने प्रथम कपूर के साथ शादी की थी.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पहले कोरोना अब करोड़ों की उधारी में फंसे कारोबारी
लेकिन अब महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले 3 महीने से उसके साथ मारपीट कर रहा है. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर बुधवार को पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची. भावना का आरोप है कि पति प्रथम कपूर उसको यह कहकर प्रताड़ित करता है कि तेरी लंबाई कम है, इसलिए पसंद नहीं है. इस बात का विरोध अगर पीड़िता करती है तो उसके साथ वह मारपीट करता है. पीड़िता ने यह भी बताया कि पति और अन्य ससुराल वाले भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं. ऐसे में पीड़िता ने न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है. फिलहाल इस पूरे मामले में एसएसपी मेरठ ने ब्रह्मपुरी थाने को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है.